युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में कुंबले और कोहली का बड़ा योगदान: राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट के दीवार कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए टेस्ट कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले के योगदान को महत्वपूर्ण बताया है। द्रविड़ फ़िलहाल भारत 'A' और भारतीय अंडर 19 टीम के कोच हैं। द्रविड़ की कोचिंग में अंडर 19 टीम ने अभी दो दिन पहले कोलंबो में एशिया कप पर कब्ज़ा किया है। द्रविड़ ने कहा," ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि युवा खिलाड़ी 'A' टीम और घरेलू स्तर पर बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद टीम में आ रहे हैं और वहां भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम में युवाओं के लिए अभी जिस तरह का माहौल बन रहा है, उससे इन युवाओं को काफी फायदा हो रहा है। इसका श्रेय मैं विराट कोहली और अनिल कुंबले को देता हूँ, जिन्होंने युवाओं को बढ़िया प्रोत्साहन दिया है। इसी वजह से हमें परिणाम देखने को मिल रहे हैं और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हूँ।" करुण नायर की भी तारीफ करते हुए द्रविड़ ने कहा," अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदलना काबिलेतारीफ है। इससे बल्लेबाज के रन बनाने की भूख दिखती है और ये बेहद जरुरी है। मैं भारतीय क्रिकेट के लिए खुश हूँ और युवाओं का इसमें योगदान काफी अहम रहा है। नायर के पास काफी क्षमता है और मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी बढ़िया प्रदर्शन करते रहेंगे।" द्रविड़ ने ये भी कहा कि उनकी जिम्मेदारी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों को तैयार करने की है। अगर टीम को ऑल राउंडरों की जरूरत है तो हम जूनियर स्तर पर ऑल राउंडरों को ज्यादा बढ़ावा देंगे, ताकि वो टीम में अपनी जगह बना सकें। द्रविड़ ने ये भी कहा कि अंडर 19 और 'A' टीम के मैचों के परिणाम इतना ज्यादा मायने नहीं रखते हैं। हमें युवाओं को न सिर्फ बेहतर खिलाड़ी बनाना है, बल्कि एक बढ़िया इंसान भी बनाना होता है ताकि वो अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। क्रिकेट के जानकारों ने भारतीय टीम के मौजूदा सफलता का श्रेय अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में दिख रही साझेदारी को दिया है। लेकिन हमेशा की तरह द्रविड़ ने खुद श्रेय लेने के बजाए टेस्ट कप्तान कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले की सराहना की।