विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी में बातचीत नहीं देखी: टीम मैनेजर

भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के मतभेदों के बाद इस्तीफ़ा और लेटर बम की घटनाओं के बाद एक बार फिर उस मुद्दे को हवा मिली है। इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के मैनेजर कपिल मल्होत्रा ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैंने कोहली और कुंबले के बीच कोई बातचीत नहीं देखी। कपिल मल्होत्रा ने साथ ही अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा कि उन्होंने बातचीत नहीं देखी, तो कोई बहस या इस प्रकार की चीज भी कोहली और कुंबले के बीच नहीं देखी। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार कपिल मल्होत्रा ने कहा "शुरू में जब मैं श्रीमान अनिल कुंबले से मिला तब मैंने उन्हें थोड़ा अलग देखा लेकिन बाद में वे पहल करते नजर आए। मुझे कहना पड़ेगा कि मैंने कोच और कप्तान के मध्य अधिक बातचीत नहीं देखी। मैंने इन दोनों के बीच कोई बहसबाजी भी नहीं देखी।" चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अनिल कुम्बले और विराट कोहली के बीच मतभेद की ख़बरें आई थी। इसके बाद भारत के पहले मैच से पहले प्रेस वार्ता में कप्तान विराट कोहली ने इन सभी बातों को अफवाह बताते हुए खंडन कर दिया था। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से फाइनल मैच हारने के बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था। इससे पहले उनके कार्यकाल को वेस्टइंडीज दौरे तक बढ़ाने की बातें चल रही थी। इसके बाद कुंबले ने एक पत्र लिखते हुए मामले का खुलासा किया और कप्तान के साथ रिश्तों को "अस्थिर" बताया। गौरतलब है कि कुंबले के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी। इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने फॉर्म भरा है। उनके साथ वीरेंदर सहवाग और टॉम मूडी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। भारतीय टीम के कोच का चयन 10 जुलाई को मुंबई में किया जाना है।