विराट कोहली बने पंजाब नेश्नल बैंक के ब्रांड एम्बैसडर

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली शोहरत की बुलंदियों को छूते चले जा रहे हैं। कोहली बहुत कम समय में कई बड़ी कंपनियों के साथ जुड़ते नज़र आये हैं और अब उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। हाल ही में पंजाब नेश्नल बैंक ने कोहली को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है जो कि भारत देश का एक बड़ा बैंक है। 27 वर्षीय कोहली के नाम बहुत कम समय में बहुत बड़ी बड़ी उपलब्धियां दर्ज हो चुकी हैं। बैंक से जुड़ने के बाद कोहली ने कहा “पंजाब नेश्नल बैंक मेरा अपना बैंक है, इस बैंक में कोहली का खाता भी खुला है जिसे न्यू दिल्ली हेडक्वार्टर द्वारा खोला गया है। पंजाब नेश्नल बैंक के सभी बड़े अधिकारी विराट कोहली के इस बैंक से जुड़ने पर बेहद खुश हैं और मानते हैं कि कोहली के जुड़ने से इस बैंक की शोहरत में चार चांद लग गया है। मौजूदा दौर में पंजाब नेश्नल बैंक एक कम्प्लीट युनिवर्सल बैंक हो चुका है और कोहली जैसे एथलीट के इसके साथ जुड़ जाने से लोगों का आकर्षण इस बैंक की ओर और भी तेज़ी से बढ़ जायेगा। कुछ ही समय पहले एक बड़ी कम्पनी पेप्सिको ने धोनी की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को दे दी थी। धोनी के चल रहे खराब फॉर्म का असर उनकी मार्केटिंग छवी पर भी दिखता नज़र आ रहा है। धोनी लगातार फेल होते जा रहे हैं और विराट कोहली एक बड़ा चेहरा बन चुके हैं। विराट कोहली अभी अपने करियर के सबसे ऊंचे शिखर पर काबिज़ हैं जिसकी वजह से सभी बड़ी कम्पनियां उनके साथ हाथ मिलाना चाहती हैं। पिछले 18 महीनों में धोनी के हाथों से ये चौथा ब्रांड है जो छूट गया है जिसमें सोनी, डाबर और आम्रपाली जैसे ब्रांड शामिल हैं। फिलहाल धोनी अपनी आत्मकथा पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिलहाल विराट कोहली के पास कई बड़ी कंपनियों का अनुबंध है जिसमें एमआरएफ, पेप्सी, ऑडी, विक्स, बूस्ट, यूएसएल, टीवीएस, और टीसौट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। देखने वाली बात ये है कि कोहली के खाते में अब अगली कौनसी उपलब्धि आना बाकी है।

Edited by Staff Editor