विराट कोहली ने सुनील छेत्री का किया समर्थन, लोगों से की फुटबॉल देखने की अपील

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के उस वीडियो का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा फुटबॉल मैच देखने की अपील की थी। कोहली ने ट्वीट कर कहा कि लोग जितना क्रिकेट को प्यार और सम्मान देते हैं उतना ही दूसरे खेलों को भी दें। कोहली ने अपने ट्वीट किए गए वीडियो में कहा ' ये ट्वीट मेरे दोस्त भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को लेकर है जिन्होंने कुछ दिनों पहले लोगों से ज्यादा से ज्यादा फुटबॉल मैच देखने का आग्रह किया था। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाकर फुटबॉल मैच देखें क्योंकि ये सभी खिलाड़ी काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनके खेल का स्तर काफी ऊंचा हुआ है। इससे हमारे देश में स्पोर्टिंग कल्चर को भी बढ़ावा मिलेगा। अगर आप एक बेहतरीन स्पोर्टिंग कल्चर वाला देश बनना चाहते हैं तो फिर आपको हर एक खेल का समर्थन करन चाहिए और उसे देखना चाहिए। क्या पता कल आपके बच्चे किसी खेल में हिस्सा लें और उन्हें भी लोगों के सपोर्ट की जरुरत पड़े। खेल और खिलाड़ियों का समर्थन करने से काफी प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी खिलाड़ी देश को गौरवान्वित करने के लिए खेलते हैं। इसलिए मैं आप सभी से आग्रह करता हूं आप लोग ज्यादा से ज्यादा जाकर इन खिलाड़ियों के खेल को देखें क्योंकि हम सभी अपने देश के लिए खेलते हैं और सब खिलाड़ी मिलकर देश का नाम ऊंचा करना चाहते हैं। इसलिए उनका समर्थन जरुर कीजिए।"

गौरतलब है भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने एक ट्वीट कर लोगों से खासकर मुंबई में रहने वाले लोगों से स्टेडियम आकर फुटबॉल मैच ज्यादा से ज्यादा देखने की अपील की थी ताकि उनका हौसला बढ़ सके। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था 'शुक्रवार को हमारा मैच देखने मैदान में आए सभी लोगों का शुक्रिया। लेकिन आज मैं उन लोगों से बात करना चाहता हूं जो मैच देखने नहीं आए थे। जो लोग फुटबॉल के फैन नहीं हैं वो प्लीज आकर हमारे मैच देखिए। आप मैदान पर मैच देखने दो कारणों की वजह से जरूर आएं, क्योंकि ये दुनिया का सबसे अच्छा खेल है, दूसरा हम भी अपने देश के लिए खेलते हैं। हम आपको अपने खेल से निराश नहीं करेंगे। हमारे देश में लोग यूरोपियन फुटबॉल टीम को ज्यादा सपोर्ट करते हैं। बड़े यूरोपीय क्लबों के प्रशंसकों से मैं इतना ही कहूंगा कि कई बार आप लोगों को लगता होगा कि हमारा स्तर उतना ऊंचा नहीं है तो अपना समय क्यो खराब करें। मैं आपके इस बात से सहमत हूं, हमारा स्तर उनके करीब भी नहीं है लेकिन हम अपनी कोशिशों से आपका समय बर्बाद नहीं होने देंगे। आप सभी लोग भारतीय फुटबॉल टीम से उम्मीद खो चुके होंगे, लेकिन मैं आपसे अपील करता हूं आप स्टेडियम आकर मैच देखिए। इंटरनेट पर हमें बुरा-भला कहने से कुछ नहीं होगा आप मैदान पर आकर हमें गालियां दीजिए, गुस्सा कीजिए, हमारे खेल के बारे में बात कीजिए। हो सकता है एक दिन हमारा भी खेल बाकि यूरोपियन टीमों की तरह हो । शायद आप लोगों को पता नहीं कि हमें आपके समर्थन की कितनी जरुरत है। 4, 7 और हो सकता है 10 जून को हम मुंबई में मैच खेलें, इसलिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मैच देखने आएं। ये भारतीय फुटबॉल का काफी अहम समय है और आपके मदद की जरुरत है। इसलिए हम जहां भी खेलें आप लोग देखने जरुर आइए।"

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now