भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को एक और सम्मान हासिल हुआ है। कोहली को सिएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड में इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द् ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। कोहली सम्मान समारोह के दौरान मौजूद नहीं थे इसलिए रोहित शर्मा ने उनकी तरफ से अवॉर्ड लिया। विराट कोहली के अलावा दुनिया भर के कई क्रिकेटरों को भी अवॉर्ड मिले। आइए डालते हैं पूरी लिस्ट पर एक नजर: 1. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को इंटरनेशनल बैट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया 2. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द् ईयर से सम्मानित किया गया 3. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को टी20 बॉलर ऑफ द् ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। 4.न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को टी20 बैट्समैन ऑफ द् ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। 5. घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल को डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द् ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 6. अंडर-19 क्रिकेट में अपने खेल से सबको प्रभावित करने वाले युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को अंडर-19 प्लेयर ऑफ द् ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने शुबमन गिल की काफी तारीफ की। 7. वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पॉपुलर च्वॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 8. लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारूख इंजीनियर को दिया गया। 9. आउट स्टैंडिंग इनिंग ऑफ द् ईयर का अवॉर्ड भारतीय महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को दिया गया। महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और इसी वजह से उन्हें ये सम्मान दिया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें क्रिकेट जगत के कई दिग्गज मौजूद रहे। रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, सुनील गावस्कर, राशिद खान और शिखर धवन जैसे सितारे अवॉर्ड समारोह में मौजूद रहे।