5 भारतीय कप्तान जिनके नाम टेस्ट में है दोहरा शतक

dhoni-reverse
सुनील गावस्कर, 205, 1978
Indian Cricket Team at Lords Net 1986

भारतीय दिग्गजों की बात हो और लिटिल मास्टर का नाम न आए, ये कैसे संभव है। सुनील गावस्कर ने 4 बार दोहरा शतक लगाया, जिसमें से एक वेस्टइंडीज़ की सरज़मीं पर भी था जो उनकी डेब्यू सीरीज़ थी। बतौर कप्तान भी सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक वेस्टइंडीज़ के ही ख़िलाफ़ दिसंबर 1978 में मुंबई के वानखेड़े मैदान में जड़ा था। 6 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का ये आख़िरी और निर्णायक मुक़ाबला था। अब तक खेले गए सारे मुक़ाबले ड्रॉ रहे थे, लिहाज़ा टीम इंडिया इस मैच को भी हाथ से नहीं जाने देना चाहती थी। गावस्कर ने इसके लिए कप्तानी पारी खेली और दोहरा शतक लगाते हुए मोमेंटम सेट कर दिया था। गावस्कर ने 205 रनों की पारी खेलते हुए भारत को 400 के स्कोर को पार कराने में अहम भूमिका अदा की थी। भारत ने 424 रन बनाए थे। गावस्कर ने दूसरी पारी में भी 73 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत भारत मैच और सीरीज़ ड्रॉ करा पाने में क़ामयाब रहा था।

Edited by Staff Editor