5 भारतीय कप्तान जिनके नाम टेस्ट में है दोहरा शतक

dhoni-reverse
मंसूर अली ख़ान पटौदी, 1964
Pataudi1

अपने ज़माने के बेहतरीन क्रिकेटर और एक सफल कप्तान मंसूर अली ख़ान पटौदी ने भारत को कई यादगार जीत दिलाईं थी। जिसमें न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में हराने का रिकॉर्ड भी मंसूर पटौदी के नाम दर्ज है। मंसूर अली ख़ान पटौदी ने भारत के लिए एक दोहरा शतक भी लगाया था, जो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ फ़रवरी 1964 में दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर आया था। पटौदी का ये दोहरा शतक बेहद अहम था, भारत की पहली पारी के 344 रनों के जवाब में अंग्रेज़ों ने 451 रन बना दिए थे और दबाव वापस भारत पर था। पटौदी ने दबाव में शानदार पारी खेली और नंबर-4 पर आकर 203 नाबाद रन बनाए, नवाब पटौदी की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम मज़बूत इंग्लिश क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ मैच और सीरीज़ ड्रॉ करा पाने में कामयाब रही थी।