मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चोट के बाद वापसी करते हुए धमाका किया। विराट ने आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष खिलाड़ी होने का तमगा अपने नाम कर लिया था लेकिन दुसरे मैच में सुरेश रैना ने फिर से अपना नंबर एक हासिल कर लिया। विराट के नाम 140 आईपीएल मैचों की 132 पारियों में 4172 रन हो गए हैं। इसमें 4 शतक और 27 अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं। कोहली गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना से एक रन आगे थे लेकिन अब वे एक बार फिर 34 रन पीछे हो गए हैं। रैना ने 150 मैचों की 146 पारियों में 4206 रन बनाए हैं, इसमें उन्होंने 1 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं। आईपीएल में शुक्रवार को दूसरा मैच गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेला गया था, इसमें रैना ने नाबाद 35 रनों की पारी खेल महज 3 घंटे में रनों के मामले में कोहली से पहला स्थान फिर से हथिया लिया। इस सूची के तीसरे खिलाड़ी की बात करें, तो वे भी एक भारतीय खिलाड़ी हैं। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा 145 मैचों की 141 पारियों में 3883 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आईपीएल में अब तक ऑल टाइम सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो इसमें गौतम गंभीर चौथे खिलाड़ी हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के ओपनर और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर का नाम आता है। Virat Kohli once again leading run-getter in #IPL - 4172 runs Suresh Raina 4171#RCBvMI — Mohandas Menon (@mohanstatsman) April 14, 2017 5 1/2 hours after Virat Kohli reached 4172 runs, Suresh Raina 4173* once again takes over as the leading run-getter in #IPL history!#GLvRPS — Mohandas Menon (@mohanstatsman) April 14, 2017 अब तक आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच शीर्ष खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: खिलाड़ी टीम मैच पारी रन श्रेष्ठ सुरेश रैना गुजरात लायंस 150 146 4206 100* विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 140 132 4172 113 रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स 145 141 3883 109* गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स 135 134 3801 93 डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 103 103 3512 109* गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद से क्रिकेट से दूर रहने वाले विराट ने आईपीएल में आते ही अपने पहले ही मैच में धमाका करते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी और एक शानदार अर्धशतक जड़ दिया। चारों ओर सोशल मीडिया पर भी कोहली छा गए।