विराट कोहली जन्मदिन स्पेशल- टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां

43019-1509795813-800
3. 72 बनाम दक्षिण अफ्रीका- ढाका, वर्ल्ड टी20 (2014)
India v South Africa - ICC World Twenty20 Bangladesh 2014

2014 टी20 विश्वकप में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही थी। टीम ने चारों लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहाँ उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम से होने वाला था। अफ़्रीकी टीम भी इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में मिल रही हार के सिलसिले को तोड़ना चाह रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसी के अर्द्धशतक और डुमिनी एवं मिलर के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत प्रोटियास टीम ने 172 रन बनाये। भारतीय टीम को ठीकठाक शुरुआत मिली और साझेदारियां भी बनी। विराट कोहली काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे थे और चौथे ओवर में बल्लेबाजी करने पहुंचे। उन्होंने दबाव कम किया और टीम को जीत तक पहुंचा दिया। कोहली ने अपनी इस पारी में 44 गेंदों पर 72 रन बनाये जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस पारी में कोहली ने इतने कम चौके छक्के के बावजूद 163.63 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये। कोहली ने जिस तरह लक्ष्य का पीछा किया वह देखने लायक था। उन्होंने अपने बूते ही भारत को विश्वकप के फाइनल तक पहुंचा दिया लेकिन फाइनल में भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने इस विश्वकप में 106.33 की औसत से 319 रन बनाये थे और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट थे।