विराट कोहली वर्तमान विश्व क्रिकेट के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों क्षेत्रों में उनका प्रदर्शन इस वर्ष अच्छा रहा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोन्स ने उनमें भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग की छवि नजर आने की बात कही है। दिल्ली का यह बल्लेबाज अभी अपना पचासवां टेस्ट मैच में खेल रहा है तथा पहली पारी में शतक के बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है। कोहली के साथ ही इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट भी अपना पचासवां टेस्ट खेल रहे है। डीन जोन्स ने एक भारतीय अखबार को साक्षात्कार देते हुए कहा “उनमें वीरू की छवि दिखती है, वे कभी-कभी ऑफ स्टम्प से बाहर थोड़ा कमजोर नजर आते हैं लेकिन इसमें सुधार कर रहे हैं।“ इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा “अभी विश्व क्रिकेट के श्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली, जो रूट, एबी डिविलियर्स, केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ हैं और ये विश्व क्रिकेट के पूर्व महान खिलाड़ी डॉन ब्रेडमेन और ब्रायन लारा की याद दिलाते हैं।“ उन्होंने कहा “अगर इन पांचों बल्लेबाजों का खेल देखें तो ये वही कर रहे हैं जो ब्रेडमेन और लारा ने किया,जो हमें वापस पुराने दिनों की याद दिलाता है।“ विक्टोरिया से ताल्लुक रखने वाले जोन्स ने चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की और कहा कि वे मैदान पर आने के बाद अनुशासन से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी को बढ़ाते चले जाते हैं। डीन जोन्स ने कंगारू टीम की तरफ से 52 टेस्ट मैचों में 11 शतकों लगाए हैं जिनमें भारत के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बनाए गए 210 रन भी शामिल है। भारतीय गेंदबाज अश्विन के बारे में बात करते हुए उनका कहना था “अश्विन को खेलना बहुत मुश्किल है, इसका अंदाजा आप उनके रिकॉर्ड से लगा सकते हैं। उन्होंने खुद को घुमावदार पिचों के अलावा अच्छी पिचों पर भी साबित किया है।“ भारत अभी विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा है। इससे पहले हुआ राजकोट टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।