भारत के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय में अपना 28वां शतक लगाया और टीम को जीत तक ले गए। कोहली ने 111 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ये कोहली का 18वां शतक था और उन्होंने सचिन तेंदुलकर (17 शतक) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली के नाम पहले से ही सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है और अब उन्होंने तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सचिन तेंदुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 शतक बनाने के लिए 232 पारियां ली थी, वहीं कोहली ने सिर्फ 102 पारियों में ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले महीने ही कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज़ 8000 रन बनानेशव रिकॉर्ड तोड़ा था और अब एक महीने के अंदर उन्होंने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अगर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो सिर्फ 6 खिलाड़ियों ने 10 या उससे ज्यादा शतक बनाये हैं। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के अलावा तिलकरत्ने दिलशान (11), क्रिस गेल (11), सनथ जयसूर्या (10) और सईद अनवर (10) ने ये रिकॉर्ड बनाया है। कोहली ने 28वां एकदिवसीय शतक लगाते ही श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या की भी बराबरी कर ली है। अब उनसे ज्यादा शतक सिर्फ रिकी पोंटिंग (30) और सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अजिंक्य रहाणे ने एक शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 336 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। भारत के किसी भी ओपनर के द्विपक्षीय सीरीज में ये दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। इससे ज्यादा रन सिर्फ रोहित शर्मा (441) ने 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। वेस्टइंडीज की तरफ से इस सीरीज में सिर्फ दो ही अर्धशतक लगे और ये दोनों अर्धशतक शाई होप ने लगाये। उनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज शतक तो दूर, अर्धशतक भी नहीं बना पाया।