विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं : क्रिस गेल

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर में दिनों-दिन नई उंचाइयों को छू रहे हैं। इसी क्रम में इस युवा बल्लेबाज की तुलना पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी कई बार हुई है और हो रही है। अपने करियर के 9 सालों में कई अच्छी और दमदार पारियां खेलने के बाद कोहली लिटल मास्टर के रिकार्ड्स की तरफ भी तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी क्रिस गेल ने सचिन तेंदुलकर का शतकों वाला रिकॉर्ड कोहली से टूटने की संभावना जताई है। गेल के अनुसार "मैं अभी उन्हें करियर में प्रगति करते हुए देख रहा हूं। अभी काफी रन आने बाकी हैं और वे अनुभव के साथ और अधिक बेहतर होते चले जाएंगे। वे टॉप में से एक होंगे. शायद वे सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड चिन्हित करके उसे प्राप्त भी कर सकते हैं।" टीम इंडिया में 19 वर्षीय प्रतिभाशाली विराट कोहली को 2008 में पहली बार खेलने का मौका मिला। मध्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए कोहली ने अपने बल्ले के दम पर पहचान बनाई और स्थायी रूप से टीम का हिस्सा बनने के बाद कप्तानी की कमान भी सम्भाली।अभी विराट के नाम 28 वन-डे शतक हैं और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से 21 शतक पीछे हैं। उनमें अभी काफी क्रिकेट बची हुई है, लिहाजा इस रिकॉर्ड को वे हासिल भी कर सकते हैं। भारतीय कप्तान को युवा और उर्जावान बताते हुए गेल ने उनकी मानसिकता पर भी आश्चर्य जताया। उन्होंने भरोसा जताया कि टीम इंडिया का यह युवा कप्तान काफी आगे जाएगा। उनके अनुसार विराट के बल्ले से अभी काफी रन और शतक निकलेंगे। गेल ने कोहली को अनुभव के साथ महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले व्यक्तियों में आने की प्रबल संभावनाएं बताई। गौरतलब है कि क्रिस गेल फिलहाल विंडीज की टीम से बाहर चल रहे हैं, भारत के खिलाफ उनकी टी20 टीम में वापसी जरुर हुई थी। 38 साल के गेल 2019 विश्वकप तक संन्यास पर शायद ही कोई फैसला करे।