विराट कोहली 120 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा सकते हैं: शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अख्तर ने ये भी कहा कि कोहली के अंदर इतनी क्षमता है कि वो 120 शतक तक लगा सकते हैं। उन्होंने कोहली को आधुनिक युग का महान बल्लेबाज बताया। हालांकि अख्तर ने ये भी कहा कि सचिन के साथ कोहली की तुलना करना सही नहीं है। खलीज टाइम्स से बातचीत में शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली आधुनिक युग के महान बल्लेबाज हैं। जब बात लक्ष्य का पीछा करने की हो तो उनसे बेहतर कोई नहीं है। हां उन्होंने 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा लिए हैं और अब मुझे ये लगता है कि वो ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन पर कोई दबाव नहीं है, उन्हें अपने खेल का आनंद उठाना चाहिए। अख्तर ने आगे कहा कि अगर मिस्बाह-उल-हक 43 साल की उम्र तक खेल सकते हैं तो विराट कोहली भी 44 साल तक खेल सकते हैं। अगर इतने लंबे समय तक वो खेलते हैं और इसी तरह रन बनाते हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि वो ही सिर्फ ये कारनामा कर सकते हैं। यहां तक कि वो 120 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा सकते हैं, लेकिन सचिन के साथ उनकी तुलना ठीक नहीं है। सचिन सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं और आज के युग में कोहली महान खिलाड़ी हैं। गौरतलब है श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में अपना 18वां टेस्ट शतक जड़कर कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतकों का कीर्तिमान हासिल किया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 100 शतक लगाए थे और कोहली के 50 शतक के आंकड़े को छूने के बाद अब ये चर्चा होने लगी है कि वो इस मुकाम को हासिल कर पाएंगे या नहीं। हालांकि जिस फिटनेस लेवल के साथ कोहली खेलते हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि उनके लिए कुछ नामुमकिन नहीं है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now