क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर के कप्तान चुने गए विराट कोहली

हम अब वर्ष 2016 के अंत के करीब आ गए हैं और पिछले 12 महीनों में सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों के बारे में काफी चर्चाएं हुई हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में कई अवॉर्ड्स खिलाड़ियों को दिए और पिछले महीने शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एकादश भी घोषित की। हालांकि, वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वन-डे एकादश में खिलाड़ियों के नामों को देखने के बाद कई आलोचनाएं निकलकर बाहर आई। दरअसल, इन टीमों का चयन 14 सितम्बर 2015 से 20 सितम्बर 2016 के बीच किये गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया था, जिसके बाद फैंस अपने सिर खुजाते रह गए। हालांकि, सभी का अपना नजरिया है और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने अंदाज वाली वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम की घोषणा की है। इस टीम का चयन राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन और कुमार संगकारा वाले पैनल से पिछले सप्ताह किया। आईसीसी द्वारा घोषित टीम के सिर्फ पांच खिलाड़ी ही सीए की टीम में अपनी जगह बना सके, जिनमें रविचंद्रन अश्विन और बेन स्टोक्स प्रमुख रहे। वहीं शीर्ष क्रम और मध्य क्रम में काफी बदलाव देखने को मिले। आईसीसी की टीम में नहीं चयनित हुए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अच्छे प्रदर्शन का उपहार मिला और उन्हें वर्ष की सर्वश्रेष्ठ एकादश का कप्तान चुना गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह उनके हमवतन तथा पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले कागिसो रबाडा को शामिल किया गया। डेविड वॉर्नर ने कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए जगह बनाई जबकि एलिस्टर कुक, अजहर अली और जो रूट भी अपनी जगह टेस्ट टीम में बनाने में कामयाब रहे। दोनों टीमें इस प्रकार हैं : आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर

नंबर खिलाड़ी का नाम
1. डेविड वॉर्नर
2. एलिस्टर कुक (कप्तान)
3. केन विलियमसन
4. जो रूट
5. एडम वोजस
6. जोनी बेयरस्टो (विकेटकीपर)
7. बेन स्टोक्स
8, आर अश्विन
9. रंगना हेराथ
10. मिचेल स्टार्क
11. डेल स्टेन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर

नंबर खिलाड़ी का नाम
1. अजहर अली
2. जो रूट
3. स्टीव स्मिथ
4. विराट कोहली (कप्तान)
5. बेन स्टोक्स
6. जोनी बेयरस्टो
7. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
8. आर अश्विन
9. रंगना हेराथ
10. मिचेल स्टार्क
11. कागिसो रबाडा
Edited by Staff Editor