सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच का आयोजन एक बार फिर से होने जा रहा है। 15 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम ऑल हर्ट फुटबॉल क्लब, बॉलीवुड के सितारों से सजी टीम ऑल स्टार फुटबॉल क्लब से टकराएगी। रणबीर कपूर की कप्तानी वाली इस टीम में बॉलीवुड के कई दिग्गज होंगे। ये मैच चैरिटी के लिए खेला जाएगा और दोनों टीमों ने इसकी तैयारी भी शुरु कर दी है। मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने खुद की तुलना मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की है। वहीं उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडेय को टीम का सबसे अच्छा बल्लेबाज बताया है। वहीं उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पिछले साल गोलकीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हे अभी पता नहीं है कि वो इस बार भी गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे या नहीं। इस साल शमी के सामने जोंटी रोड्स की चुनौती है जिन्होंने गोलकीपिंग के लिए अपना नाम सामने रखा है।
I know @imVkohli is demanding fitness from his players; maybe I should stay in goals and defend the line like backward point! Can’t wait pic.twitter.com/KamlaBUyYl
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) October 13, 2017
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में जतिन सप्रू से बातचीत के दौरान कोहली ने कल होने वाले मैच को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने मनीष पांडेय को टीम का सबसे अच्छा फुटबॉलर बताया। उन्होंने कहा कि ' मेरे लिए मैच में सबसे अच्छा यही होगा कि मैं बॉल को किसी ऐसे खिलाड़ी को पास करुं जो कि तेजी से गोल कर सके। इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी उपयुक्त खिलाड़ी हैं क्योंकि वो काफी तेज हैं। हो सकता है वो सेंटर फॉरवर्ड में खेलें। उनकी पोजिशनिंग काफी अच्छी रहती है और गेंद को पास करने पर वो बहुत अच्छे से उसे आगे ले जाते हैं। मनीष पांडेय टीम का सबसे अच्छा खिलाड़ी है इसलिए वो मिडफील्ड पोजिशन में खेलेंगे। कोहली ने कहा कि मनोज तिवारी ने भी पिछले साल काफी अच्छा खेला था। लेकिन इस बार वो खेलेंगे या नहीं ये मैं नहीं जानता। फॉरवर्ड के रुप में केदार जाधव काफी अच्छा खेलते हैं'।
.@imVkohli on the best footballer of All Heart FC, strategy & more! Watch it all in the Celebrity Clasico on 15 Oct, only on Star Sports! pic.twitter.com/0HtOkmq0m9
— Star Sports Football (@StarFootball) October 12, 2017