आपने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अलग-अलग मंच पर कई बार डांस करते हुए देखा होगा, लेकिन जब बात ऑस्कर विजेता कंपोजर ए आर रहमान की बनाई धुन पर नांचने की हो तो फिर क्या कहना। जी हां, ए आर रहमान ने प्रीमियर फुटसल लीग के आधिकारिक एंथम की धुन तैयार की है, जिस पर विराट कोहली थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। डांस फ्लोर पर धमाल करने के अलावा कोहली एंथम में रैप करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही दिग्गजों ने पूरे काले कपड़े पहनकर अलग ही क्रेज सेट किया है। आईपीएल के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम करने वाले विराट कोहली खाली समय में प्रीमियर फुटसल का प्रचार करने में व्यस्त रहे। हाल ही में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कोहली के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की थी। इंडियन सुपर लीग में एफसी गोवा के सहमालिक विराट कोहली प्रीमियर फुटसल के ब्रांड एम्बेसडर हैं। यह एक ऐसी लीग है, जिसे फीफा और एआईएफएफ का समर्थन प्राप्त नहीं है। देखें ए आर रहमान और विराट कोहली का पूरा वीडियो :