SAvIND: सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली द्वारा लिए गये ऐसे फ़ैसले जो सभी के समझ से परे थे

#3 इशांत शर्मा से चौथे दिन की शुरुआत में गेंदबाज़ी करवाना

चौथे दिन के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 90-2 था और भारतीय टीम को जल्दी-जल्दी विकेट हासिल करने की जरूरत थी। कोहली ने गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह से करवाई लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि दूसरे छोर से गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी या आर अश्विन को दी जाएगी लेकिन कप्तान ने इशांत शर्मा पर भरोसा दिखाया और वह विकेट हासिल करने में असफल रहे और डीविलियर्स ने एल्गर के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी बना दी। शमी उस पिच पर गेंद को स्विंग कराने में सफल रहे थे और अश्विन ने भी नई गेंद से अच्छी गेदबाजी की थी। इशांत शर्मा की भूमिका टीम में ऐसे गेंदबाज की है जो सटीक लाइन लेंथ से रन रोककर विपक्षी टीम पर दवाब बनाये। इसलिए चौथे दिन की शुरुआत में उनसे गेंदबाजी करवाने का फैसला सही नही लगता।