#1 भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर करना
केपटाउन में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए 2 ही खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया एक हार्दिक पांड्या और दूसरे भुवनेश्वर कुमार। भुवनेश्वर कुमार ना सिर्फ भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे बल्कि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा गेंदों का भी सामना भी किया था। मैच की पहली पारी में शुरू के 6 ओवर में ही 3 विकेट झटक कर भुवी ने भारतीय टीम की उम्मीद जगा दी थी। ऐसा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम से बाहर रखकर आप क्या सन्देश देना चाहते हैं? इससे किसी भी खिलाड़ी का आत्मविश्वास नीचे गिर सकता है और अन्य खिलाड़ियों के मन में भी यह डर बैठ सकता है कि आप कितना भी बेहतर प्रदर्शन करें, आपको टीम से बाहर बैठाया जा सकता है। किसी भी स्तर के खेल में यह जरुरी होता है कि कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अपने खिलाड़ी के साथ खड़ा रहे ना की उसे टीम से बाहर कर दे। लेखक- सक्षम मिश्रा अनुवादक- ऋषिकेश कुमार