विराट कोहली के शानदार शतक और धोनी की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने जीता मोहाली एकदिवसीय

भारत ने मोहाली में खेले गए तीसरे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने आज 154 रनों की शानदार पारी खेली और भारत ने 49वें ओवर में मैच जीत लिया। कोहली के अलावा कप्तान धोनी ने भी 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त दिला दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 151 रन जोड़े और न्यूजीलैंड के पास इसका कोई जवाब नहीं था। कोहली को उनके 26वें शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 16वां शतक पूरा किया। धोनी ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और न्यूजीलैंड ने आज तेज़ शुरुआत की। लेकिन उमेश यादव ने मार्टिन गप्टिल को 27 रनों पर आउट किया। इसके बाद केन विलियमसन को 22 रनों पर केदार जाधव ने आउट किया। इसके बाद टॉम लैथम ने रॉस टेलर के साथ 73 रन जोड़े लेकिन अमित मिश्रा ने टेलर को चलता किया और इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी बिखर गई। लैथम ने हालांकि दौरे पर एक और अर्धशतक पूरा किया। केदार जाधव ने तीन विकेट लिए और 38वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 199/8 हो गया और यहाँ से टीम का 250 तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था। लेकिन जेम्स नीशम ने नौवें विकेट के लिए मैट हेनरी के साथ 84 रन जोड़े और टीम को 285 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। नीशम ने 57 और हेनरी ने 39 रन बनाये। भारत की तरफ से जाधव के अलावा उमेश यादव ने भी तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और 41 रनों तक अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा आउट हो चुके थे। यहाँ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये महेंद्र सिंह धोनी और उन्होंने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी करके मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। धोनी ने अपनी पारी के दौरान एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 9000 रन पूरे किये और साथ ही भारत की तरफ से एकदिवसीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा। धोनी अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 80 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट हो गये। यहाँ से विराट कोहली ने मनीष पांडे के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 97 रन जोड़े और उसमें मनीष का योगदान सिर्फ 28 रनों का था। कोहली ने अपना 26वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया और साथ ही भारत में अपने 3000 रन पूरे किये। इस दौरान उन्होंने सबसे तेज़ घरेलू 3000 एकदिवसीय रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। कोहली ने दूसरी बार 150 के स्कोर को पार किया और 154 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों टीमों के बीच चौथा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 26 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 285 (लैथम 61, नीशम 57, जाधव 3/29) भारत: 289/3 (कोहली 154*, धोनी 80)