रैंकिंग के लिए नहीं खेलते, दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनना हमारा लक्ष्य: विराट कोहली

पाकिस्तान के हाथों नंबर 1 की टेस्ट रैंकिंग गंवाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का ध्यान इस ओर नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो जाने के बाद विराट कोहली ने पत्रकारों से बातचीत की। 27 साल के विराट कोहली ने कहा, "हम रैंकिंग के लिए नहीं खेली, ये चीजे बदलती रहती है। अगर पाकिस्तान नहीं जीतती, अगर हमारा आखिरी टेस्ट मैच रद्द नहीं होता तो रैंकिंग्स कुछ और होती। ये ऐसी चीज है जो हमारे कंट्रोल से बाहर है। मैं ज्यादा उत्साहित नहीं था, जब हमारी टीम नंबर 1 बनी थी। दूसरी टीमों ने हमसे ज्यादा मैच खेले हैं और हमें भी ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की जरुरत है"। विराट कोहली ने आगे बोलते हुए कहा, "सीजन खत्म होने के बाद इस बारे में सोचूंगा। तभी मैंने कहा कि हम सीजन खत्म होने के बाद टीम के प्रदर्शन को आंक पाएंगे। रैंकिंग्स ऊपर नीचे जाती रहती है, हम लोग रैंकिंग के लिए नहीं खेलते। लेकिन ये बात सच है कि आप दुनिया की एक अच्छी टीम बनना चाहते हैं और हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनें"। टीम इंडिया को रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान बरकरार रखने के लिए आखिरी टेस्ट मैच में जीत की जरुरत थी। लेकिन बारिश और मैदान पर खराब व्यवस्था के चलते सिर्फ 22 ओवर ही हो पाए और मैच रद्द हो गया। भारत सीरीज को 2-0 से जीता। टीम मैनेजमेंट में अश्विन को छठे नंबर पर प्रोमोट किया। अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58.75 की औसत से 235 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने भी अपना पहला शतक लगाया। इन दोनों की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कहा, "मेरी लिए सीरीज का सबसे बड़ा पॉजीटिव ऋद्धिमान साहा और छठें नंबर पर अश्विन रहे। उम्मीद है कि हम टेस्ट में इस पॉजीशन पर अच्छा करेंगे, क्योंकि ये पॉजीशन टेस्ट में काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। जो भी टीमें टेस्ट में कामयाब हुई है, उनके लॉवर ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया है"। वेस्टइंंडीज़ पर शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने बॉलर्स की तारीफ करते हुए कहा, "बॉलर्स निस्वार्थ होकर अपनी जिम्मदेारी उठा रहे हैं। अगर किसी बॉलर को एक एरिया में बॉलिंग करनी है, तो वो कर रहे हैं ताकि दूसरे को विकेट मिल सके। यही एक टीम के अच्छे बनने का राज है। हमारी टीम का अब ये एटिट्यूड बन गया है। हमें आगे भी इस चीज को लेकर काम करते रहना होगा"। टीम इंडिया को आने वाले समय में अपनी जमीन पर 13 टेस्ट मैच खेलने हैं। विराट कोहली चाहेंगे कि उनकी टीम इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करती रहे।