विराट कोहली के बेहतरीन दोहरे शतक के बाद मुंबई टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंची भारतीय टीम

मुंबई में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। विराट कोहली के बेहतरीन दोहरे शतक और जयंत यादव के साथ उनकी रिकॉर्ड 241 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में 631 रनों का विशाला स्कोर खड़ा किया और 231 रनों की बढ़त ले ली। चौथे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड ने 182/6 का स्कोर बना लिया है और अभी भी भारत की बढ़त से 49 रन पीछे है। स्टंप्स के समय जॉनी बैर्स्टो 50 रन बनाकर नाबाद थे। भारत ने 451/7 से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक 579/7 तक पहुँच चुका था। विराट कोहली ने इस दौरान अपना तीसरा दोहरा शतक भी पूरा किया और ये तीनों दोहरे शतक उन्होंने इसी साल बनाए हैं। जयंत यादव के साथ उन्होंने दोहरी शतकीय साझेदारी भी निभाई और भारत की तरफ से पहली बार आठवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई। भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में भी पहली बार आठवें विकेट के लिए दोहरे शतक की साझेदारी हुई है। लंच के बाद जयंत यादव ने अपना पहला शतक पूरा किया और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से टेस्ट शतक लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज बने। हालांकि शतक लगाने के बाद जयंत यादव 104 के स्कोर पर आउट हो गए और कोहली के साथ उनकी 241 रनों की साझेदारी खत्म हुई। विराट कोहली भी 235 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इससे पहले वो भारतीय कप्तान द्वारा बनाये गए सबसे ज्यादा स्कोर के रिकॉर्ड को पार कर लिया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। भारत की पहली पारी 631 रनों पर समाप्त हुई। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा मोइन अली और जो रूट ने 2-2 विकेट लिए। वोक्स और जेक बॉल को एक-एक सफलता हाथ लगी। पहली पारी में 231 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत काफी खराब रही। कीटन जेनिंग्स को भुवनेश्वर कुमार ने खाता खोले बिना आउट कर दिया। चाय से पहले रविन्द्र जडेजा ने एलिस्टेयर कुक को 18 और मोइन अली को खाता खोले बिना आउट किया। चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 49/3 था। यहाँ से जो रूट ने जॉनी बैर्स्टो 92 रनों की साझेदारी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन रूट को 77 रनों पर जयंत यादव ने आउट करके भारत के जीत के रास्ते खोल दिए। बैर्स्टो ने इसके बाद बेन स्टोक्स के साथ 39 रन जोड़े लेकिन दिन का खेल खत्म होने से पहले अश्विन ने स्टोक्स को आउट कर दिया। आखिरी ओवर में अश्विन ने जेक बॉल को भी चलता किया और इसके साथ ही अश्विन ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भागवत चन्द्रशेखर को पीछे छोड़ दिया। अब देखना है कि कल भारतीय टीम कितनी जल्दी इंग्लैंड को ऑल आउट करती है और क्या पारी के जीत की संभावनाएं यहाँ बनती है? स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 400 एवं 182/6 (रूट 77, बैर्स्टो 50*, अश्विन 2/49, जडेजा 2/58) भारत: 631 (कोहली 235, जयंत यादव 104)

Edited by Staff Editor