विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग बल्लेबाजों को लेकर दिए संकेत

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया लेकिन एक मुख्य बात जो इस सीरीज के बात ध्यान देने लायक है, वो है भारतीय सलामी बल्लेबाजों की असफलता। भारत ने इस सीरीज की हर पारी में 300 से ऊपर रन बनाये लेकिन एक मैच में भी सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बढ़िया शुरुआत नहीं दी। भारतीय टीम ने तीन मैचों में कुल 1053 रन बनाये जो कि एक रिकॉर्ड है, लेकिन सलामी बल्लेबाजों ने तीन मैचों में सिर्फ 37 रन ही बनाये। पहले दो मैच में केएल राहुल और शिखर धवन फ्लॉप रहे, वहीं तीसरे मैच में धवन की जगह टीम में शामिल किये गये अजिंक्य रहाणे भी फ्लॉप ही रहे। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने इस मामले में अलग ही बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि परेशानी सलामी बल्लेबाजी के साथ नहीं बल्कि मध्यक्रम में थी। अब वो समस्या काफी हद तक सुलझ गई है। हमें सलामी बल्लेबाज नहीं ढूँढने हैं, हमारे पास काफी बढ़िया सलामी बल्लेबाज हैं। हमें इंतज़ार करना होगा कि वो फॉर्म में आयें। एक या दो अच्छी पारी से आपका आत्मविश्वास जागता है और अभी बस उसी चीज़ की जरुरत है। पिछले कुछ दिनों में सलामी बल्लेबाजों के चोटिल होने के कारण भारत के लिए कई जोड़ियों ने सलामी बल्लेबाजी की है। रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे के बीच फिलहाल सलामी बल्लेबाजी के लिए मुकाबला है। हालांकि रोहित के चोट के बाद लौटने पर उनकी जगह टीम में पक्की है और अब देखना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनके साथ कौन ओपनिंग करने उतरता है? कोहली ने ये भी कहा कि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के रोहित और शिखर के तौर पर हमें एक बेहतरीन सलामी जोड़ी मिली थी। अब इस बात से ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के साथ शिखर को ही एक और मौका दिया जाये। वैसे केएल राहुल को कोहली और कुंबले का जबरदस्त समर्थन हासिल है और ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक है।