अमेरिका में होने वाली भारत-वेस्टइंडीज़ टी20 सीरीज़ को लेकर विराट कोहली उत्साहित

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन टेस्ट ड्रॉ होने के साथ साथ टीम इंडिया का सफल कैरेबियाई दौरे का अंत हो गया। भारत ने 4 मैचो की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से अपने नाम करते हुए वेस्टइंडीज़ सरज़मीं पर इतिहास रच डाला। कैरेबियाई सरज़मीं पर खेली गई अब तक की सीरीज़ में ये पहला मौक़ा था जब टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैचो में जीत दर्ज की हो। टेस्ट सीरीज़ के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन अमेरिका के फ़्लोरिडा में होने वाली ऐतिहासिक टी20 सीरीज़ है। जहां भारत और वेस्टइंडीज़ 27 और 28 अगस्त को दो टी20 मुक़ाबले खेलेंगे। पहली बार अमेरिका की सरज़मीं पर अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरे को लेकर काफ़ी उत्साहित है। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ़िसियल फ़ेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अमेरिका में रह रहे भारतीय दर्शकों से टीम इंडिया के समर्थन में मैदान पर आने को भी कहा है।

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाली इस सीरीज़ के लिए कप्तानी की ज़िम्मेदारी टीम इंडिया के सीमित ओवर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होगी, जब तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के साथ अमेरिका पहुंचेंगे। वेस्टइंडीज़ इस सीरीज़ के लिए अपनी टी20 स्पेशलिस्ट टीम भेज रहा है जिसमें क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल और सुनील नारेन जैसे दिग्गज शामिल हैं। टीम की कप्तानी का दायित्व युवा ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट के कंधो पर होगा। डैरेन सैमी से हाल ही में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी छीन ली थी और उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। आख़िरी बार भातर और वेस्टइंडीज़ टी20 में वर्ल्ड टी20 के सेमीफ़ाइनल में आमने सामने हुए थे, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारत को हराकर वेस्टइंडीज़ ने फ़ाइनल में जगह बनाई थी और फिर इंग्लैंड को शिकस्त देकर दूसरी बार वर्ल्ड टी20 के वे चैंपियन बने थे। भारत की नज़र इस सीरीज़ को जीतकर वर्ल्ड टी20 फ़ाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने पर होगी।