टी20 मैच खेलने से चैम्पियन्स ट्रॉफी में होगा फायदा : विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैम्पियन्स ट्रॉफी से पहले असंतुलित क्रिकेट कार्यक्रम रखते हुए इस टूर्नामेंट में टीम के अवसरों के लिए तैयारी के हिसाब से कम वन-डे मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया जून में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी से पहले कोई भी एकदिवसीय मैच नहीं खेलेगी। तीसरे मैच के बाद कोलकाता में प्रेस वार्ता में कोहली ने कहा “हम अधिक टी20 खेलते हैं, तो यह कोई बुरी बात नहीं है। इससे हम अंतिम ओवरों में मजबूत होंगे। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए फायदेमंद होगा। जहां तक बल्लेबाजी की बात है, तो हमें अपनी तकनीक पर काम करने की जरूरत है। टी20 और टेस्ट से वन-डे क्रिकेट का विस्तार कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि वहां हर गेंद को मारना ही हो।“ ऊपरी क्रम में भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर कोहली ने कहा “हमारे पास बहुत अच्छे ओपनर हैं। हमें उन्हें वापस फॉर्म में आने का मौका देना होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार होना बहुत मुश्किल होता है। अगर हम अपने ओपनरों का समर्थन करते हुए मौके दें, तो उन्हें एक या दो पारियां लगेगी। एक बार आप लय में आ जाते हो तो सब अच्छा जाता है। 2013 की चैम्पियन्स ट्रॉफी में हमने रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग बल्लेबाजी देखी थी।“ भारतीय टीम के कैलेंडर को देखें तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की एक सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज और अप्रैल-मई में आईपीएल है। इस कार्यक्रम को देखते हुए भारतीय टीम के पास जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी की तैयारी के लिए कोई सीरीज़ नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई तीन वन-डे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया है।