भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ी साफ्ट ड्रिंक कंपनी का विज्ञापन नहीं करने की वजह बताई है। कोहली का कहना है कि वो उस चीज का विज्ञापन नहीं करना चाहते हैं जिसका प्रयोग वो खुद नहीं करते हैं। कोहली ने ये भी बताया कि उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक निर्माता कंपनी पेप्सिको का विज्ञापन करना क्यों बंद कर दिया। एक अग्रेंजी अखबार से बातचीत में विराट कोहली ने कहा कि मैं अब उन ब्रांड का विज्ञापन नहीं करता हूं, जिसका प्रयोग मैं खुद नहीं करता। यहां तक कि पेप्सी जैसे बड़े ब्रांड के साथ करार खत्म करने के बाद भी मुझे कुछ और ब्रांड के ऑफर मिले लेकिन मैंने उनको मना कर दिया। मैं उस चीज का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहता जिस पर मुझे विश्वास नहीं या फिर जिसका प्रयोग मैं नहीं करता। कोहली ने आगे कहा कि मैं और लोगों के साथ और ज्यादा बिजनेस करुंगा, ना कि बड़े ब्रांड के साथ विज्ञापन करके पैसे कमाउंगा। गौरतलब है विराट कोहली ने कुछ महीने पहले पेप्सिको के साथ करोड़ों का करार खत्म कर लिया था, वे पिछले कुछ सालों से इसका विज्ञापन कर रहे थे। कोहली का कहना है कि सॉफ्ट ड्रिंक उनकी डाइट में फिट नहीं बैठता है। इसलिए जिस चीज का वो प्रयोग नहीं करते हैं, उसका विज्ञापन नहीं करके वो एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं। वहीं एल्कोहल ब्रांड के विज्ञापन के सवाल पर कोहली ने कहा कि वो किसी एल्कोहल ब्रांड को प्रमोट नहीं कर रहे हैं, हालांकि उसी कंपनी के एक एनर्जी ड्रिंक का वो प्रचार कर रहे हैं। विराट कोहली इस वक्त 17 ब्रांड्स का प्रचार कर रहे हैं। जिनमें पूमा, ऑडी, एमआरएफ, टिस्सूटस, जिओनी, बूस्ट, कोलगेट और विक्स जैसे ब्रांड हैं। इसके अलावा विराट कोहली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ मान्यवर के विज्ञापन में भी नजर आ चुके हैं। कोहली अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं, यही वजह है कि वो अपने खाने का खास ख्याल रखते हैं।