भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा लेवल 1 के उल्लंघन के लिए एक डिमेरिट प्वाइंट भी उनके ऊपर जोड़ा गया है। कोहली को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट की 2.1.1 धारा तोड़ने का दोषी पाया गया है। इसके तहत जो भी खिलाड़ी खेल भावना का उल्लंघन करता है उस पर जुर्माना लगाया जाता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली को ऐसा करते पाया गया। खेल के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के वक्त जब बारिश के बाद खेल फिर से शुरु हुआ तो विराट कोहली लगातार अंपायरों से बातचीत करते हुए दिख रहे थे। मैदान में पानी होने की वजह से गेंद गीली हो रही थी और इससे गेंदबाजों को दिक्कत हो रही थी। 5 ओवर के बाद खराब रोशनी की वजह से खेल को रोक दिया गया। इससे कप्तान कोहली गुस्से में दिखे क्योंकि उन्हें पता था कि पिच में नमी है और गेंदबाज इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। बारिश रुकने के बाद खेल दोबारा शुरु होने पर भारत ने केवल 5.1 ओवर ही गेंदबाजी की और उस दरम्यान दक्षिण अफ्रीका ने 22 रन बनाए। खेले रोके जाने के तुरंत बाद कोहली मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में पहुंचे और उनसे इसकी शिकायत की। इसी बीच टीम के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम और कोच रवि शास्त्री भी वहां पहुंच गए। टीम इंडिया के लिए अफ्रीका में सीरीज जीत के लिहाज से यह मैच जीतना बेहद अहम है। अगर इस मैच का नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा तो उनके सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से पीछे है। इसलिए ये सीरीज जीतने के लिए उसका ये मैच जीतना बेहद जरुरी है। यही वजह है कि कप्तान कोहली हर एक चीज को लेकर काफी सजग हैं। खेल के तीसरे दिन ही उन्होंने अपना 21वां टेस्ट शतक भी जड़ा था लेकिन शाम होते-होते उनको इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ा।