गॉल में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रनों से पराजित कर भारतीय क्रिकेट टीम के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। साथ ही भारत 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना चुका है। अब ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की कोशिश आगामी टेस्ट को जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बनाने पर टिकी हैं। गॉल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 190 रनों की शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने भी शिखर की इस पारी की खूब सराहना की। दूसरी तरफ अभिनव मुकुंद ने भी 81 रनों की पारी खेलकर टेस्ट टीम में अपने बने रहने की उम्मीदें जगाई हैं। मगर कोहली के अनुसार टेस्ट टीम में केएल राहुल की जगह को भरना काफी मुश्किल है। कोहली ने केएल राहुल को चैंपियन बल्लेबाज़ बताया। साथ ही उन्होंने माना कि इतने सारे सलामी बल्लेबाजों का टीम में शामिल होना टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। विराट कोहली ने कहा, "इस निर्णय पर फैसला लेना काफी कठिन है। टेस्ट टीम में लोकेश राहुल के स्थान की पूर्ती कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल है। राहुल एक अच्छे नियमित सलामी बल्लेबाज़ हैं, लेकिन अभी वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। शिखर धवन ने भी शानदार वापसी करते हुए 190 रनों की पारी खेली, जो काफी शानदार रही। हम सलामी जोड़ी को लेकर जल्द ही निर्णय लेंगे।" श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट मैच में सभी शतक भारतीय बल्लेबाजों द्वारा जमाए गए। पहली पारी में शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) तथा दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (103*) ने शतकीय पारी खेलीं। साथ ही भारतीय टीम गॉल में 600 का स्कोर बनाने वाली पहली विदेशी टीम बनी। गौरतलब है कि पहली पारी में 168 गेंदों में 190 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेलने के लिए शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।