गौतम गंभीर खेलेंगे तीसरा टेस्ट मैच : विराट कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए संकेत दिया कि इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर खेलेंगे। शुक्रवार को कोहली ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि गौतम गंभीर को टीम में खिलाना बिल्कुल उसी की भांति है। क्योंकि वे दोनों ही बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज़ हैं। अगर गंभीर की प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो ऐसा लगभग दो साल बाद होगा जब गौतम गंभीर भारत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेला था। जहाँ वो सस्ते में ही आउट हो गए थे। हाल ही में समाप्त हुई दिलीप ट्रॉफी में गौतम गंभीर ने ज़ोरदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टेस्ट स्क्वाड में वापसी की थी। जहाँ गंभीर ने इस सीरीज के दौरान इंडिया रेड टीम की कप्तानी की थी। साथ-साथ उन्होंने बल्लेबाजी में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने चार शानदार अर्धशतक जमाए थे। इसी कारण उनको लोकेश राहुल के कानपुर टेस्ट में चोटिल होने के बाद टीम में चुना गया था। हालाँकि, शिखर धवन कोलकाता टेस्ट में खेले थे। लेकिन शिखर की चोट के बाद उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में गौतम गंभीर का रास्ता साफ़ होता नज़र आ रहा है। इसके बावजूद करुण नायर को उनकी जगह बेकअप किया गया है। बता दें कि गंभीर ने अपने 12 साल के टेस्ट करियर में 56 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमे उन्होंने 42.58 की औसत से 4046 रन बनाये है। टेस्ट करियर में उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 206 का है। जो उन्होंने 2008 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। ये बिल्कुल दिलचस्प होगा जब गंभीर दोबारा भारत की टेस्ट टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करेंगे। साथ-साथ देखना होगा, क्या गंभीर फिर से पुराने रंग में नज़र आएंगे?