विराट एंड कंपनी नेट्स पर बहा रही पसीना, धोनी रांची में ले रहे हैं बारिश और बाइक का मज़ा

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला दौरा वेस्टइंडीज़ का है, जहां टीम इंडिया को मेज़बान के ख़िलाफ़ 4 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने जुलाई में जाना है। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टेस्ट 21 जुलाई से खेला जाएगा, वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। बैंगलोर के नेश्नल क्रिकेट ऐकेडमी (NCA) में भारतीय टीम का प्रैक्टिस कैंप चल रहा है, और यहीं से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना होना है। वेस्टइंडीज़ में भारत को सिर्फ़ टेस्ट मैच खेलने हैं लिहाज़ा टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस अभ्यास कैंप का हिस्सा नहीं हैं बल्कि वह इस वक़्त अपने घर रांची में छुट्टियां बिता रहे हैं। और इन छुट्टियों का धोनी जमकर लुत्फ़ भी उठा रहे हैं, जिसकी फ़ोटो भी उन्होंने अपने फ़ेसबुक पेज पर फ़ैंस के साथ साझा की है।

(बारिश और बाइक का मज़ा... रांची के लिए बेहद ज़रूरी बारिश)

धोनी बाइक के बेहद शौक़ीन हैं, और इस बारिश में उन्होंने बाइक भी राइड की और ख़ूब मस्ती की। लेकिन दूसरी तरफ़ टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले नेट्स में ख़ूब मेहनत कर रहे हैं। टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले का भी ये पहला दौरा होगा लिहाज़ा वह भी इस अभ्यास कैंप में खिलाड़ियों के साथ वक़्त बिता रहे हैं और उनसे अपने अनुभव साझा करते हुए टिप्स दे रहे हैं। विराट कोहली ने भी अपने फ़ेसबुक पेज पर NCA में प्रैक्टिस के बाद की एक फ़ोटो साझा की है, जिसमें उनके साथ कोच अनिल कुंबले भी नज़र आ रहे हैं।

(अभ्यास कैंप का पहला दिन... मेहनत जारी)

विराट कोहली का अगला मिशन जहां कैरेबियाई दौरा है, तो टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए अगली सीरीज़ अब अक्तूबर में ही है जब न्यूज़ीलैंड को 3 टेस्ट के साथ 5 वनडे मैचों के लिए भारत दौरे पर आना है।