SAvIND: सेंचुरियन टेस्ट में क्यों आया विराट कोहली को लुंगी पर ग़ुस्सा ?

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली एक आक्रामक खिलाड़ी हैं, वो अपनी भावनाएँ छिपाते नहीं है और काफी आक्रामक रूप से अपनी भावनाएँ ज़ाहिर करते है | लेकिन सेंचुरियन टेस्ट में उनको अपनी ही दवा का स्वाद मिल गया | पहले मैच में ख़राब प्रदर्शन करने के बाद कोहली ने सेंचुरियन में खेले गये दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 153 रनों की शानदार पारी खेल कर अपने आलोचकों को शांत कर दिया | भारतीय टीम को यह टेस्ट मैच जीतना जरुरी था, और सबको उम्मीद थी की भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाजी कर यह मैच जीत लेगी, लेकिन जो हुआ उसका अंदाजा किसी को नहीं था, भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही | सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 287 का लक्ष्य दिया | भारत को 3 मैचों की शृंखला में अपनी उम्मीदें बरक़रार रखने के लिये यह मैच जीतना जरुरी था | भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (9 रन) और के एल राहुल (4 रन) जल्दी आउट हो आउट हो गये | इसके बाद कोहली मैदान पर आये | भारत का स्कोर 11.1 ओवर में 16/2 था, जब कोहली चेतेश्वर पुजारा का साथ देने मैदान पर आये | कोहली की पहली पारी की बल्लेबाजी को देखकर सभी को सबको उनसे अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद थी | मेजबान टीम को पता था कि अगर उनको टेस्ट मैच जीतना है तो उनको कोहली को जल्दी आउट करना पड़ेगा | मेजबान टीम को जल्दी ही कामयाबी मिली जब कोहली 5 रन बना कर अपना पहला मैच खेल रहे एनगीडी लुंगी की गेंद पर आउट हो गये | 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर कोहली गेंद पर अपना बल्ला नहीं लगा पाये, अंपायर ने उनको पगबाधा आउट करार दिया | भारतीय कप्तान ने अंपायर के निर्णय को रिव्यू करने का फैसला किया | लेकिन थर्ड अंपायर ने भी कोहली को आउट करार दिया क्योकि गेंद विकेट के लाइन में थी | दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जब थर्ड अंपायर के फैसले का इंतजार कर रहे थे, तब विराट पवेलियन की तरफ वापस लौटने लगे | जब मैदान पर बड़े स्क्रीन पर कोहली को आउट करार दिया गया, तब अपना पहला मैच खेल रहे लुंगी अपनी ख़ुशी छिपा नहीं पाये | तेज गेंदबाज लुंगी ने अपने टीम की ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा और हवा में मुक्के भाँज कर कोहली के विकेट का जश्न मनाया | लुंगी ने विराट को आउट करने का जश्न वैसे ही मनाया, जैसे विराट ने पहली पारी में सेंचुरी जड़ने का जश्न मनाया था।कोहली को लुंगी के जश्न मानाने का यह अंदाज पसंद नहीं आया और वो गुस्सा हो गये | कोहली पीछे मुड़े और हेलमेट पहने हुए कुछ बुदबुदाये और फिर ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ने लगे | कोहली खुद विपक्षी खिलाड़ियों के आउट होने पर आक्रामक रूप से जश्न मनाते है | इस बार लुंगी ने उसी आक्रामक रूप में कोहली के आउट होने का जश्न मनाया | इस बार कोहली को खुद की ही दवा का स्वाद चखना पड़ा | इस विकेट से भारतीय समर्थको निराश हो गये, और दक्षिण अफ्रीकी समर्थको ने पहला टेस्ट मैच खेल रहे लुंगी की तारीफ़ की | लुंगी के इस जश्न मानाने के तरीके की ट्विटर पर काफी चर्चा हुई | कुछ लोगो ने लुंगी के इस जश्न मानाने के तरीके को 'लुंगी डांस' का नाम दिया |