भारत के पोस्टर बॉय विराट कोहली का फुटबॉल के प्रति लगाव किसी से छुपा नहीं है। वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा के सह-मालिक भी हैं। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके फुटबॉल के प्रति अपने लगाव को एक बार फिर जाहिर किया है। कोहली ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह जर्मनी की जर्सी हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि जर्मनी के स्टार मिडफील्डर टोनी क्रूस ने कोहली को जर्सी तोहफे के रूप में देकर अपना वादा पुरा किया है। टोनी इस समय जर्मनी के साथ यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में व्यस्त हैं, लेकिन उन्हें कोहली को किया वादा निभाना याद रहा। दरअसल, टोनी ने विराट से यह वादा यूरो कप की शुरुआत में ही किया था। कोहली ने जर्मनी का समर्थन करते हुए जर्मनी के पहले मैच से पूर्व 18 नंबर की जर्सी पहने हुए फोटो पोस्ट किया था। क्रूस ने विराट को जर्सी नंबर (18) उपयोग करने के लिए बधाई दी थी। आपको बता दें कि क्रूस भी जर्मनी की तरफ से 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। उन्होंने विराट को एक गिफ्ट भेजने का वादा किया था। 26 वर्षीय मिडफील्डर अपने वादे पर खरा उतरा और उसने अपने ऑटोग्राफ वाली जर्सी विराट को भेंट की। कोहली ने इस गिफ्ट को पाने के तुरंत बाद ट्विटर पर इसके लिए टोनी का शुक्रिया अदा किया और टोनी को यूरो कप क्वार्टर फाइनल के लिए बधाई भी दी। उन्होंने इसके साथ ही वादा किया कि वह फुटबॉलर को भी जल्द ही गिफ्ट भेजेंगे।