भारत के लिए 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक अवार्ड शो में एक दूसरे से रूबरू हुए। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तक़रीबन एक दशक से खेल रहे विराट कोहली के खेल की मानुषी छिल्लर भी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और कोहली उनके लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। दिल्ली में हुए एक अवार्ड शो के दौरान दोनों की एक दूसरे से मुलाकात हुई, जहाँ मानुषी ने कोहली से एक उम्दा सवाल पूछा जिसका जवाब भी भारतीय कप्तान ने अपने अंदाज़ में बेहतरीन तरीके से दिया। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कोहली से कहा कि मौजूदा समय में आप विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। आप युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं और साथ ही आपने सामाजिक स्तर पर अच्छे कार्य भी किये हैं लेकिन कई युवा ख़िलाड़ी आप से प्रेरित होते हैं, तो आप उन्हें किस प्रकार से अपने तरीके से उन सभी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहेंगे ? खासतौर पर छोटे बच्चों को, जो क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं। मानुषी द्वारा पूछे गए इस सवाल का जवाब भारतीय कप्तान ने बेहद शानदार तरीके से दिया। विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों के लिए कहा कि सबसे पहले आपको यह समझाना चाहिए कि आप जीवन में क्या करना चाहते हैं। अगर आप मैदान पर हैं, तो आप को ईमानदारी और दिल से खेल को खेलना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होगा, तो लोग आप से दूर रहना पसंद करेंगे। अगर बात मेरी की जाए, तो मैंने कभी भी किसी और की तरह बनना नहीं चाह। मैं जैसा था वैसा ही हूँ। कई लोगों को मेरे रहने के तरीके से मुश्किलें हुई लेकिन मुझे उन चीज़ों से फर्क नहीं पड़ा। जब मुझे लगा कि मुझे अपने आप में बदलाव करना चाहिए, तो मैंने किया। मुझे लगता है कि आप अपनी इच्छा से रहना पसंद करें और जिस भी फील्ड में हों उसमें एन्जॉय करते हुए मेहनत करके उस लक्ष्य को हासिल करे, क्योंकि आप जो बनना चाहते हैं वह आपके अलावा आपको कोई और नहीं दे सकता। अपने आप में विश्वास रखना जरुरी है। #IndianOfTheYear - Miss World 2017 @ManushiChhillar had a question for team India skipper @imVkohli Watch the event here - https://t.co/Nr4TFMc7XT and Jio TV | #IndianOfTheYear @reliancejio @JioChat pic.twitter.com/p1W5ce8W9E — News18 (@CNNnews18) November 30, 2017