भारत की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर देश भर में इसका जश्न मनाया गया। श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में पटखनी देने वाली भारतीय टीम ने भी कैंडी में इस पर्व का जश्न मनाया और झंडारोहण किया। टीम और सपोर्ट स्टाफ ने राष्ट्रगान भी गाया। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस दिन को ख़ास बताते हुए कहा की इस दिन मेरे पिता का भी जन्मदिन है और यह बेहद ख़ास है। विराट कोहली ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि हम पतंगबाजी किया करते थे। गौरतलब है की दिल्ली में 15 अगस्त के दिन खूब पतंगबाजी होती है। उन्होंने कहा की हमेशा मेरा दिन भारतीय होने के गौरव से भरा होता है लेकिन यह विशेष दिन है, इस दिन मेरे पिता का जन्मदिन भी होता है। इस दौरान कोहली ने अपने पुराने दिनों को याद भी किया। विराट कोहली ने इन बातों के लिए अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम पेज का सहारा लिया और एक वीडियो पोस्ट किया।