भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के बीच मुकाबले के अलावा एक और मुकाबला भी जारी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स के बीच भी एक लड़ाई चल रही है। पहले दिन से ही दोनों के बीच काफी गहमागहमी का माहौल है और आज तीसरे दिन दिन भी कहानी कुछ अलग नहीं रही।
तीसरे दिन के खेल खत्म होने से कुछ ही देर पहले स्टोक्स को अश्विन ने आउट कर दिया और इसके जवाब में कोहली ने स्टोक्स को जबरदस्त 'सेंड-ऑफ़' दिया। हालांकि कोहली के इस व्यवहार के पीछे एक कारण है। पहले दिन जब
स्टोक्स आउट होकर वापस जा रहे थे तब उन्होंने कोहली से बहस कर ली थी। इस कारण से स्टोक्स को आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.4 को भी तोड़ने का आरोप लगा जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र टिपण्णी और अभद्र व्यवहार करना मना है।
इसके बाद जब दूसरे दिन स्टोक्स ने कोहली को आउट किया तो उन्होंने अपना मुंह बंद करके भारतीय कप्तान को सेंड-ऑफ़ दिया। इसी का जवाब आज कोहली ने अपने मुंह पर हाथ रखकर स्टोक्स को सेंड-ऑफ़ देकर किया।
तीसरे दिन के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर स्टोक्स ने अश्विन को सम्मान डा चाहा और डिफेन्स के लिए गये। लेकिन इस दौरान वो पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके पैड से लगकर बाउंड्री की तरफ चली गई। भारतीय खिलाड़ियों ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। काफी सोचने के बाद कोहली ने डीआरएस लेने का फैसला लिया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। बेन स्टोक्स ५ रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गये थे और इंग्लैंड का स्कोर 78/4 हो गया।
अब ऐसी उम्मीद है कि कल ही भारत मोहाली टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे होने की कोशिश करेगा लेकिन इसके बाद भी ये देखना है कि कोहली और स्टोक्स की ये लड़ाई कहाँ तक जाती है? कोहली के सेंड-ऑफ़ का
वीडियो यहाँ देखें:
Published 28 Nov 2016, 22:04 IST