Mohammed Siraj viral video: भारतीय क्रिकेटर्स के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं, जिसमें कई बार क्रिकेटर्स की दरियादिली भी देखने को मिली है। जिसे देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। वहीं भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने जीवन के बेस्ट गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि वो बेस्ट गिफ्ट गर्लफ्रेंड से या फिर किसी परिवार वाले से मिला सरप्राइज होगा, लेकिन सिराज को यह सरप्राइज भारतीय क्रिकेटर ने दिया था।
मोहम्मद सिराज ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है, जिसके बाद वह इस मुकाम पर पहुंचे। सिराज ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन के खास पलों के बारे में बात की थी और कहा था कि जब मैं फर्स्ट टाइम आईपीएल में सेलेक्ट हुआ तो मैनें सोच लिया था कि मैं घर लूंगा। गाड़ी वगैरह का शौक था, नहीं मुझे बहुत ज्यादा। पहले घर वालों को सुकून से घर में बिठा देंगे फिर देखेंगे उसके बाद क्या- क्या करना है। आईपीएल में सेलेक्ट होने के बाद सबसे पहले मैंने घर लिया, घर लेकर मुझे बहुत सुकून मिला, मुझे उस दिन लगा कि मैनें कुछ करा है अपनी लाइफ में। घर लेने के बाद मैं खुश था, जिसकी वजह से मैने विराट भैया को डिनर के लिए अप्रोच किया।
विराट कोहली ने सिराज को दिया सरप्राइज
सिराज ने आगे बताया कि मैंने विराट भैया को घर पर डिनर के लिए कॉल किया, कॉल करके मैने कहा कि भैया मैने घर पर डिनर रखा है आप आओगे घर पर, तो भैया ने कहा कि हां, क्यों नहीं आऊंगा। मैनें घर पर डिनर की पूरी तैयारी कर ली थी और सारा काम निपटा लिया था।
मैने पूरी टीम को भी अरेंज कर लिया था। फिर मैनें भैया को कॉल किया कि आप घर आ रहे हो तो उन्होंने मुझसे बोला कि नहीं यार मेरे बैक में दिक्कत हो गई है मैं नहीं आ पाऊंगा। मुझे रेस्ट की जरूरत है। क्या कर सकते हैं। मैं एकदम दुखी हो गया। मैंने बोला कोई बात नहीं भैया आप रेस्ट करो। फिर हुआ यूं कि डोर बेल बजी और मैं गेट खोलने गया। देखा कि विराट भैया गेट पर हैं और उन्हें देखते ही मैंने उनको हग कर लिया। वो मेरे जीवन का बेस्ट गिफ्ट, बेस्ट सरप्राइज था। उससे बेस्ट गिफ्ट कोई हो ही नहीं सकता है।