विराट कोहली एक प्रभावकारी कप्तान हैं : रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने अपनी टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। रोहित शर्मा ने आज विराट कोहली के जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ-साथ एक प्रभावकारी कप्तान भी बताया है। गौरतलब है की भारतीय टीम के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा चोटिल हो जाने की वजह से टीम से बहार चल रहे हैं। जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी नहीं खेल पाएँगे। वह अगले हफ्ते अपने मेडिकल इलाज के लिए लंदन जाएँगे। रोहित लगभग दस से बारह हफ़्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। मुंबई के खिलाड़ी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ एक इन्टरव्यू में अपने कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा "मुझे विराट कोहली की कप्तानी में खेलने में काफी आराम मिलता है। टेस्ट क्रिकेट में मुझे मेरे बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर भी कोई संशय नहीं है। अगर मैं कोहली की कप्तानी की बात करूं तो वह एक बहुत प्रभावकारी कप्तान हैं और वह एक कप्तान के रूप में टीम पर काफी अच्छा प्रभाव डालते हैं, वह काफी महान हैं" "विराट युवा खिलाड़ियों को भली भांति मौका देते हैं और वह उन युवाओं के लिए काफी आरामदायक साबित होता है। मुझे लगता है कोहली अपने खिलाड़ियों की अच्छी मदद करते हैं। वह हमेशा उनके लिए मौजूद रहते हैं। अगर कप्तान आपकी तरफ होता है और आपको आज़ादी देता है तो यह काफी मजेदार होता है" : रोहित शर्मा रोहित ने विराट के टेस्ट कप्तानी के अनुभव की बात करते हुए कहा " विराट एक कप्तान के रूप में काम करने के लिए अभी बिलकुल नए हैं। वह अपने आप को एक कप्तान के रूप में ढालने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं" आपको बता दें कि भारतीय टीम की रन मशीन और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का आज जन्म दिन हैं। आज चीकू 28 वर्ष के हो गए हैं।

App download animated image Get the free App now