मोहम्मद शमी की वापसी से खुश हैं भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आज बेंगलुरु में हुए ट्रेनिंग सेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी टीम के बारे में विचार दिए। उन्होंने साथ ही नए कोच अनिल कुंबले के बारे में भी कहा कि हमें कैरिबियन में उनके अनुभव का काफी फायदा होगा। कोहली ने कहा कि वेस्टइंडीज का दौरा उनके टीम के लिए काफी बढ़िया अनुभव रहेगा और सभी खिलाड़ियों को वहां की मुश्किल परिस्थितियों में खेलने का फायदा होगा। कोहली ने खासकर चोट से वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के टीम में शामिल होने पर ख़ुशी जताई है। उन्होंने कहा," शमी काफी बेहतरीन तेज़ गेंदबाज हैं। उनमें काफी काबिलियत है और वो गेंद को काफी बढ़िया बाउंस करवाते हैं। वो एक ऐसे गेंदबाज हैं जो आपको जरूरत के समय 2-3 विकेट दिलवा सकते हैं।" "वेस्टइंडीज के पिछले भारत दौरे पर उन्होंने कोलकाता टेस्ट में काफी बढ़िया रिवर्स स्विंग करवाया था और उसके अलावा सिडनी में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था। वापसी के बाद वो अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे और साथ ही एक बार फिर अपने आप को साबित करने की कोशिश करेंगे।" वेस्टइंडीज दौरे पर तेज़ गेंदबाज़ी की कमान शमी के अलावा इशांत शर्मा, उमेश यादव , भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर के ऊपर होगी और कप्तान कोहली को अपने गेंदबाजों से एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शमी ने अभी हाल ही में कोलकाता में हुए भारत के पहले पिंक बॉल घरेलू मैच में पांच विकेट लेकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं।

Edited by Staff Editor