विराट हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हमारा हौसला बढ़ाते हैं : केएल राहुल

भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने वर्क एथिक (कार्य नीति), निरंतरता और अनुशासन से उच्च मानक स्थापित किए हैं। विराट के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती। कोहली ने इस दौरे पर दोहरा शतक भी जड़ा। विज्डन के साथ एक इंटरव्यू में राहुल ने खुलासा किया कि विराट कोहली न सिर्फ खुद कड़ी मेहनत करते हैं बल्कि टीम से भी ऐसी अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा, 'विराट ने अपने वर्क एथिक, निरंतरता और अनुशासन से एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। उन्हें देखना बहुत प्रेरणादायक होता है कि वह कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। वह सिर्फ खुद ही ऐसा नहीं करते बल्कि टीम के अन्य 14 खिलाड़ियों से भी ऐसा करने की अपेक्षा रखते हैं। वह टीम को फिट, मजबूत और अधिक आक्रामक बने देखना चाहते हैं।' राहुल ने आगे कहा, 'वह (विराट कोहली) ऐसे हैं जो निरंतर हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और विश्व में सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए हौसलाअफजाई करते रहते हैं। जिस तरह वह लड़को के लिए रस्ते का निर्माण कर रहे हैं वह मजेदार है।' वेस्टइंडीज और अमेरिका में ढेरों रन बनाने वाले केएल राहुल के प्रशंसकों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। वह सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ा हो। राहुल ने दमदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का मजबूती के साथ दावा पेश किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मैं इसी तरह टीम में आना चाहता था। मैंने देखा है कि सफल होने के लिए क्या करना होता है, मुझे पता है कि ख़राब पारी से कैसे वापसी करना है और जब दबाव में रहूं तो मुश्किलों से कैसे उबरना है। मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर की बहुत चुनौतीपूर्ण शुरुआत रही। इसके लिए कोई शिकायत नहीं है। इससे मुझे शक्ति मिली। इस समय मैं अपने खेल का मजा उठा रहा हूं और अच्छा खेलकर टीम के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। मुझे इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं थी। उम्मीद करता हूं कि मैं अपनी गलतियों से सीखकर उसे अपना मजबूत पक्ष बनाउंगा।' राहुल ने आगे कहा, 'मुझे पता था कि अगर टीम में अपनी जगह पक्की करना है तो हर मिलने वाले मौके पर बड़ी पारी खेलना होगी।' राहुल ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा, तब से अब तक उनकी फिटनेस में गजब का बदलाव आया है। इस बारे में बात करते हुए कर्नाटक के बल्लेबाज ने कहा, 'मानसिक और शारीरिक फिटनेस से मेरे खेल में काफी सुधार हुआ है। मैं अपनी ट्रेनिंग को लेकर काफी गंभीर हूं। मैं कभी ट्रेनिंग का मौका नहीं छोड़ता। मुझे एहसास है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों के खेलने के लिए आपको फिट रहना कितना जरुरी है।' टीम के माहौल के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'टीम में सकारात्मक माहौल है। हम हर चुनौती के लिए तैयार है और विदेशों में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहते हैं। टीम विश्वास से भरी है जो अच्छा है। मेरे ख्याल से यह टीम बहुत आगे तक जाएगी और कई बेहतर परिणाम हासिल करेगी।'