वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में भारत ने 93 रनों से जीत हासिल की और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पिछले तीन मैचों से भारत एक ही टीम के साथ मैदान में उतर रही है और रविन्द्र जडेजा के अलावा ऋषभ पन्त, मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक ने इस दौरे में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि तीसरे एकदिवसीय के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आगामी मैचों के लिए टीम में बदलाव होने के संकेत दिए हैं। तीसरे एकदिवसीय में टीम की जीत के बाद खुश दिख रहे कोहली ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए और हम जरुर इसपर ध्यान दे रहे हैं। कोहली ने कहा कि कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक दौरे में एक भी मैच नहीं खेला है। प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी ये बात कही थी कि सभी खिलाड़ियों को बराबर का मौका मिलना चाहिए। टीम की जीत को लेकर कप्तान ने कहा," हमने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया। शुरुआत में नमी थी, लेकिन हमें टॉस जीतने का फायदा हुआ। वेस्टइंडीज ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमने सम्मानजनक स्कोर बना लिया था। दूसरी पारी में पिच बढ़िया हो गई थी और हमारे गेंदबाजों ने दबाव बनाकर सही समय पर विकेट लिए।" अगर फॉर्म के आधार पर बात करें, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय से युवराज सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह ऋषभ पन्त या दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा उमेश यादव की जगह मोहम्मद शमी को खिलाने पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि कुलदीप यादव और अश्विन के रहते रविन्द्र जडेजा को मौका मिलने के कम ही आसार हैं। अब देखना है कि सीरीज जीतने के इरादे से टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के चौथे एकदिवसीय में उतरती है या फिर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है।