मुझे एक व्यक्ति से बहुत डर लगता है : विराट कोहली

विराट कोहली के लिए रिश्तों में वफ़ादारी जरुरी है और इसलिए उनका मानना है कि उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा तथा आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से रिश्ता हमेशा के लिए है। कोहली ने वरिष्ठ पत्रकार विजय लोकपल्ली द्वारा लिखी 'ड्रिवन' किताब की लॉन्चिंग के मौके पर कहा, 'रिश्तों में मुझे हमेशा वफ़ादारी पसंद है। 1998 से मेरे सिर्फ एक कोच राजकुमार शर्मा हैं और वह कभी नहीं बदलेगा। मैंने आईपीएल में सिर्फ एक फ्रैंचाइज़ी आरसीबी के लिए खेला है और यह कभी नहीं बदलेगा।' कपिल देव, वीरेंदर सहवाग और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों के साथ बैठे कोहली ने खुलासा किया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर में लोकप्रियता की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बावजूद उन्हें एक व्यक्ति से बहुत डर लगता है जो उनके पहले कोच शर्मा हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा, 'शर्मा ऐसे व्यक्ति हैं जो मुझे अच्छे के लिए डांटते हैं, मुझे डर लगता है। मैं उन्हें आज भी कुछ नहीं कहता हूं क्योंकि मेरे मन में उनके लिए काफी इज्जत है। उनके जैसा किसी का होना हमेशा अच्छा रहता है।' माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर पर अपने अलग अंदाज के कारण काफी लोकप्रिय हुए वीरेंदर सहवाग ने कोहली के साथ दिल्ली रणजी टीम में बिताए समय को याद किया। उन्होंने बताया कि एक खिलाड़ी ने मुझे आकर कहा था कि नया लड़का आपके रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा। सहवाग ने कहा, 'प्रदीप सांगवान ने मेरे पास आकर कहा, 'भईया, एक लड़का हैं जो आपको भी पीछे छोड़ देगा।' मैं जानने के लिए हैरान था कि वो लड़का कौन है। मगर सांगवान का अपने भारतीय अंडर-19 टीम के साथी की तारीफ करना गलत नहीं था। इस बात का एहसास सहवाग को बाद में हुआ।' पूर्व विस्फोटक ओपनर ने कहा, 'यह वो मैच था जिसमें सहवाग दमदार ड्राइव लगा रहे थे। वहां लांगऑन और लांगऑफ दोनों मौजूद थे, लेकिन गेंद फिर भी बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी।' भारत के प्रमुख कोच अनिल कुंबले को भी कोहली की एक अदा बहुत रास आती है। जंबो ने कहा, 'मैच के अनुसार तैयारी करने की उनकी कला मुझे बेहद पसंद है। वह न सिर्फ उदाहरण बनकर टीम का नेतृत्व करते हैं बल्कि अगर उनसे कोई गलती हो तो उसे स्वीकार करने में हिचकिचाते नहीं है। वह अपनी गलती ईमानदारी से स्वीकार करते हैं। वह आकर आपसे कहेंगे कि मैंने गलती की, अब इस पर बात कर ले। मेरा मानना है कि जब कोहली अपने शानदार करियर पर गौर करेंगे तो उन्हें अपनी उपलब्धियों पर काफी गर्व होगा।'

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications