भारतीय टीम का पुणे में 19 टेस्ट का अपराजित क्रम ऑस्ट्रेलिया के हाथों 333 रन की करारी शिकस्त के साथ टूट गया। अब मेजबान टीम बैंगलोर में दमदार वापसी करना चाहती है, जिसकी शुरुआत उसने बुधवार को कड़े अभ्यास सत्र के साथ की। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने साफ आसमान और अच्छे उजाले में भारतीय टीम का स्वागत किया। इसके बाद दोपहर के सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास किया। भारतीय टीम सुबह 9 बजकर 15 मिनट मैदान पर आई। सबसे पहले प्रमुख कोच अनिल कुंबले ने पिच का निरिक्षण किया। विकेट पर हलकी घास देखने को मिली, जिस पर कुंबले ने काफी समय व्यतीत किया। पूरे अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम में हंसी की गूंज सुनाई नहीं दी, जिससे प्रतीत हुआ कि प्रत्येक खिलाड़ी अगले टेस्ट में सिर्फ जीत पर ध्यान लगा रहा है। भारत के अभ्यास सत्र की शुरुआत में कप्तान विराट कोहली को छोड़ सभी ने पहले वॉर्म-अप किया। विराट ने शुरुआत से ही नॉकिंग की।
हार्दिक पांड्या और जयंत यादव ने बल्लेबाजी की शुरुआत की जबकि अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली ने स्लिप फील्डिंग का जमकर अभ्यास किया। दूसरी तरफ भारत के शीर्षक्रम के प्रमुख बल्लेबाजों मुरली विजय, लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने कोच अनिल कुंबले की निगरानी में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। विजय ने पहले स्पिनरों का सामना किया जबकि राहुल ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास किया। पुजारा ने तब तक थ्रो डाउन पर ड्राइव और कट शॉट खेलने का अभ्यास किया। एक के बाद एक खिलाड़ियों ने स्पिनरों, तेज गेंदबाजों और थ्रो डाउन पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
भारतीय टीम के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ अभ्यास करने में मदद की। उन्हें रविचंद्रन अश्विन, चाइनामैन कुलदीप यादव के साथ अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करते देखा गया। उल्लेखनीय है कि इस दौरान रविंद्र जडेजा अभ्यास सत्र से नदारद रहे। बहरहाल, कुंबले, अश्विन और यादव की तिकड़ी ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। कोहली और रहाणे का दमदार अभ्यास कैच का अभ्यास करने के बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया। दोनों ने तीनों तरह (थ्रो डाउन, स्पिनर्स और तेज गेंदबाज) का अभ्यास किया। रहाणे अभ्यास सत्र में एक बार उमेश यादव का शिकार बने। इशांत शर्मा ने छोटे रनअप के साथ गेंदबाजी की। भुवनेश्वर ने अच्छे से गेंदबाजी का अभ्यास किया। मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल की सरप्राइज एंट्री घुटने की चोट से उबर रहे मोहम्मद शमी ने अभ्यास सत्र के दौरान सरप्राइज एंट्री की। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों से मुलाक़ात की। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल भी अभ्यास क्षेत्र में आए। बता दें कि शमी और पटेल दोनों ही इस समय चोट से उबरने के लिए एनसीए में अभ्यास कर रहे हैं। रोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी और अमित मिश्रा भी इस समय एनसीए में मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कोई अभ्यास सत्र के दौरान नजर नहीं आया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और स्मृति मंधाना केएससीए के रिहैबिलिटेशन सेंटर में गई। मंधाना को बीबीएल के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह विश्व कप क्वालीफ़ायर में हिस्सा नहीं ले सकी थी।