INDvENG 2016 : विराट की दमदार पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की विशाल बढ़त

भारत ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 255 रन पर ऑलआउट करने के बाद 298 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में 455 रन बनाने वाली भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 200 रन की बढ़त मिली। विशाखापट्टनम में शुक्रवार को मेजबान टीम की दूसरी पारी में शुरुआत ख़राब रही, लेकिन स्टंप्स तक कप्तान विराट कोहली (56*) की दमदार पारी की बदौलत उसने अपनी स्थिति सुखद कर ली है। भारत ने स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 34 ओवर में 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इस तरह भारत की कुल बढ़त अब 298 रन की हो गई है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पारी 103/5 से आगे बढ़ाई। बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने आज भी पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया और छठें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। उमेश यादव ने बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। बेयरस्टो ने 152 गेंदों में 5 चौको की मदद से 53 रन बनाए। इसके बाद स्टोक्स को आदिल रशीद (32*) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े। अश्विन ने तब स्टोक्स को LBW आउट करके भारत को फ्रंटसीट पर पहुंचा दिया। स्टोक्स ने 157 गेंदों में 11 चौको की मदद से 70 रन बनाए। इसके बाद जडेजा ने जफ़र अंसारी (4) को LBW आउट कर दिया। फिर अश्विन ने स्टुअर्ट ब्रॉड (13) और जेम्स एंडरसन (0) को LBW आउट करके इंग्लैंड को ऑलआउट किया। रशीद 73 गेंदों में 6 चौको की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा और जयंत यादव को एक-एक विकेट मिला। 200 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही। मुरली विजय (3) को ब्रॉड ने रूट के हाथों कैच आउट करा दिया। स्कोर में एक रन का इजाफा हुआ था कि चोट के बाद वापसी करने वाले लोकेश राहुल (10) को ब्रॉड ने अपना दूसरा शिकार बनाया। 17 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद मेजबान टीम को संकट से बाहर निकालने की जिम्मेदारी पहली पारी में शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के कंधों पर आ गई थी। विराट ने एक छोर से तेजी से रन बनाए और पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 रन जोड़े। हालांकि पुजारा पिच पर असहज नजर आ रहे थे और इसका फायदा तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उठाया। उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज को शानदार इनस्विंग पर क्लीन बोल्ड किया। पुजारा महज एक रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसा दिया। विराट ने 70 गेंदों में 6 चौको की मदद से 56 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त रन की हो गई है और अब उसका इरादा चौथे दिन 450 से अधिक का लक्ष्य रखने के बाद मैच जीतने का होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड भारत : पहली पारी , 455 रन और दूसरी पारी : 34 ओवर में 98/3 (विराट कोहली 56*, स्टुअर्ट ब्रॉड 2 विकेट) इंग्लैंड : 255 (बेन स्टोक्स 70, रविचंद्रन अश्विन 5 विकेट)