विराट कोहली दिग्गज बनने के नजदीक: महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि वे इस समय श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इसके अलावा माही ने आगे कहा कि कोहली उस स्तर तक आ गए हैं जहां से उन्हें दिग्गज कहा जाएगा । पूर्व भारतीय कप्तान ने कोहली की कप्तानी की भी सराहना की। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार धोनी ने कहा की कोहली उस स्तर तक पहले ही पहुँच चुके हैं जहां हम उन्हें श्रेष्ठ कहें लेकिन वे लीजेंड बनने के करीब हैं। आगे माही ने कहा कि जिस तरह कोहली ने सब जगह बल्लेबाजी की है उससे वे प्रतिभाशाली दिखते हैं। वे टीम को आगे ले जा रहे हैं और एक लीडर को यही करते हुए सब देखना चाहते हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वन-डे के बाद धोनी ने अम्पायर से गेंद ली थी। तब उनके संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे थे। इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं यह देखना चाह रहा था कि हमें रिवर्स स्विंग क्यों नहीं मिल रही क्योंकि हमें यहां विश्वकप खेलना है। यह अहम चीज है क्योंकि विपक्षी टीम को मिल रही है तो हमें भी मिलनी चाहिए। इस बारे में आगे कोहली का मानना था कि गेंद 50 ओवर में पुरानी हो जाती है इसलिए मैंने इसे गेंदबाजी को देने के लिए अम्पायर से माँगा था ताकि इस पर काम किया जा सके। उल्लेखनीय है कि टी20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी लेकिन वन-डे सीरीज में ऐसा देखने को नहीं मिला। मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से जीतने में सफलता प्राप्त की। विश्वकप को ध्यान में रखते हुए माही की सोच बेहद गहरी कही जा सकती है। टीम की सफलता में योगदान के लिए वे रिसर्च भी करते हैं और अम्पायर से गेंद लेना भी इसका एक बड़ा उदाहरण है।