वेस्टइंडीज की टीम ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनकी तुलना महानतम फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की। ड्वेन ब्रावो ने एक इवेंट के दौरान कोहली की सराहना करते हुए कहा, "विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं और मैं इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि मैं इंडिया में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहा हूं। मैं जब भी उन्हें देखता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो देख रहा हूूं, उनके प्रदर्शन में दिखता है कि वो मैदान के अंदर और बाहर कितनी मेहनत करते हैं। मेरा छोटा भाई डैरन ब्रावो ने विराट कोहली के साथ अंडर19 क्रिकेट खेला है और मैं हमेशा उनसे विराट से सीखने के लिए कहता हूं। यहां तक कि मैंने विराट से भी अपने भाई के साथ क्रिकेट और बल्लेबाजी के बारे में बात करने के लिए कहा है।" निश्चित ही विराट कोहली इस समय के सबसे शानदार खिलाडियों में से एक हैं। उनका क्रिकेट के प्रति प्यार और उनकी मेहनत मैदान में दिखती है और शायद उनके अलग ही अंदाज है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। विराट कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम 3 में से 2 मैच हारकर छठे स्थान पर है, आरसीबी का अगला मैच मु्ंबई इंडियंस के खिलाफ है और वो उसमें टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। हालांकि आईपीएल के बाद विराट कोहली की एक बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में बड़ी परीक्षा होगी, जब टीम इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। टीम का प्रदर्शन बहुत हद तक विराट कोहली पर ही निर्भर करेगा कि इस बीच वो कैसा खेलते हैं। दूसरी तरफ ड्वेन ब्रावो की बात करें, तो वो मौजूदा समय के सबसे शानदार डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज है और उनका लक्ष्य एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम में वापसी करने पर हैं।