आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को सस्ते में आउट करने में योगदान देने वाले मोहम्मद आमिर ने हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ दोस्ती के रिश्ते को बेहतर बताया है। मोहम्मद आमिर ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली को 5 रन पर आउट किया था, साथ ही भारतीय सलामी बल्लेबाजों को भी जल्द ही आउट करके पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनाने में अहम किरदार निभाया था। आमिर ने एक समाचार वेबसाइट से कहा कि आप अपने प्रदर्शन के जरिए सभी को दोबारा सोचने पर मजबूर कर सकते है। मेरा ध्यान अब पाकिस्तान के लिए बेहतर करने पर है। मैं शुरू से ही पाकिस्तान के लिए ऑलराउंडर ख़िलाड़ी बनाना चाहता हूँ, जिसके लिए मैं बल्लेबाजी पर भी ध्यान देता हूँ। विराट कोहली से मुझे बहुत एक खिलाड़ी के रूप में समर्थन और तोहफे के रूप में कुछ बल्ले मिले है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच में मुझे कोहली से बल्ला मिला था। आमिर ने कोहली के बारे में कहा कि वह एक बहुत बड़े ख़िलाड़ी हैं और फ़िलहाल विश्व के शानदार बल्लेबाज बल्लेबाज है। जब भी हम कभी मिलते हैं, तो वह एक शानदार और दोस्ती भरी मुलाकात होती है। हमारे बीच अच्छी दोस्ती और दोनों के लिए बहुत आदर है। विराट ने मुझे तोहफों में कई क्रिकेट बल्ले दिए है। हमारी दोस्ती से सभी देशों को सीखने को मिल सकता है। हम वर्तमान समय में आदर्श ख़िलाड़ी हैं और दूसरों लोगो को करीब लाने के लिए हमारी दोस्ती सबसे बड़ा उदहारण बन सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीति तनाव को लेकर क्रिकेट के मैदान में भी हमें खेल जंग की तरह लगता है लेकिन आमिर और विराट की दोस्ती को देखकर हम सब खेल की भावना को राजनीतिक मुद्दों से अलग रख कर खेल का आनंद ले सकते है।