पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कोहली दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। पाकपैशन डॉट नेट की खबर के मुताबिक मियांदाद ने कहा कि कोहली की तकनीक काफी अच्छी है इसलिए मुझे उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि कोहली के खेलने का तरीका ही ऐसा है कि वो बार-बार इतनी लंबी पारी खेल पाते हैं और ये उनको सबसे खास बल्लेबाज बनाती है। जावेद मियांदाद ने कहा कि अगर किसी बल्लेबाज की तकनीक सही नहीं है तो वो कुछ समय के लिए ही रन बना सकता है, वो बल्लेबाज लगातार उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाएगा। लेकिन कोहली के साथ ऐसा नहीं है, उनकी तकनीक काफी अच्छी है। मियांदाद ने कहा कि मेरी नजर में कोहली एक महान बल्लेबाज हैं क्योंकि गेंदबाज की कमजोरी और मजबूत पक्ष को जानकर वो उसके हिसाब से अपने तकनीक में बदलाव कर सकते हैं। कोहली जीनियस हैं और दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। मियांदाद ने ये भी कहा कि जिस तरह से अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम भारत से हारी उसे देखकर लगता है कि भारत में किस तरह की क्रिकेट खेली जाती है और पाकिस्तान किस तरह की। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है क्योंकि हमारे खिलाड़ियों में अनुभव की कमी थी और वे भाग्यशाली थे कि सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। गौरतलब है विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 159 गेंदों पर 160 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कोहली रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए और अंत तक आउट नहीं हुए। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही भारत ने 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका को मात दी। विराट कोहली का ये 34वां वनडे शतक था और शतकों के मामले में अब सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं। कोहली ने जिस तरह से ये शतक लगाया उसकी दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों ने तारीफ की है।