विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी हैं: एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बेहतर बल्लेबाज बताया है। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में गिलक्रिस्ट ने ये बात कही। उनका मानना है कि कोहली को इस वक्त कोई नहीं रोक सकता है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स को उन्होंने एक बेहतरीन टी20 खिलाड़ी बताया जबकि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरोन पोलॉर्ड को सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी बताया। गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे लगता है विराट कोहली इस समय एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उनको कोई नहीं रोक सकता है। वहीं बेस्ट टी20 खिलाड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए मेरे दिमाग में एबी डीविलियर्स का नाम आता है लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए आपको एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के बारे में सोचना होगा, इसलिए किरोन पोलॉर्ड इस प्रारुप के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। विराट कोहली आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं और 29 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट के बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस वक्त वो एकदिवसीय और टी20 रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर हैं। जबकि हाल ही में उन्होंने अपना 200वां एकदिवसीय मैच भी खेला और शतकों के मामले में वो सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। कोहली अब तक 32 एकदिवसीय शतक लगा चुके हैं, जबकि सचिन ने 49 शतक जड़े थे। एकदिवसीय मैचों में रन के मामले में भी विराट कोहली ने 9 हजार रन का आंकड़ा छू लिया है। वहीं दूसरी तरफ पोलॉर्ड की अगर बात करें तो टी20 मैचों में वो 7 हजार रन बना चुके हैं, इसके अलावा वो 200 से ज्यादा विकेट भी ले चुके हैं। गेंदबाज और बल्लेबाज बढ़िया होने के अलावा किरोन पोलॉर्ड एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। अक्सर टी20 मैचों में उन्हें बाउंड्री पर मुश्किल से मुश्किल कैच को पकड़ते देखा गया है। इसके अलावा एबी डीविलियर्स भी काफी अच्छे बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर हैं।