वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को विश्व क्रिकेट में इस समय श्रेष्ठ बताया है। आईसीसी विश्वकप की ट्रॉफी के साथ न्यूयॉर्क दौरे पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी है। तेज गेंदबाजों में उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा का नाम लिया। आईसीसी वेबसाइट पर प्रकाशित एक साक्षात्कार में लारा से जब अपने जमाने के सबसे मुश्किल गेंदबाजों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न का नाम लिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में मजा आता था। विश्वकप में सिर्फ 10 टीमों को रखने के निर्णय पर आईसीसी का समर्थन करते हुए इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि टी20 क्रिकेट से इसमें और अधिक बढौतरी भविष्य में देखने को मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक में टी20 प्रारूप को शामिल करने की पैरवी भी की। उन्होंने कहा कि यह प्रारूप कुछ ही घंटों में समाप्त हो जाता है इसलिए मुझे लगता है कि इसे ओलंपिक में शामिल किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि अगले साल होने वाले वन-डे विश्वकप के लिए आईसीसी ट्रॉफी अभी विदेशी देशों में लेकर लोगों को दिखाई जा रही है। ब्रायन लारा भी इसके साथ न्यूयॉर्क गए हैं और वहीँ आईसीसी वेबसाइट को उन्होंने साक्षात्कार देते हुए तमाम मुद्दों पर बातचीत की। वर्तमान क्रिकेट में विराट कोहली और हो रूट के आस-पास कोई अन्य क्रिकेटर नजर भी नहीं आता इसलिए लारा ने इन दोनों को श्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है और उनकी बात बिलकुल सही भी नजर आती है।