टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की शृंखला जारी है, जहां दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 335 रन बनाये। इसके ज़वाब में भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 153 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली। 150 रन बनाने के बाद विराट ने अपने गले में पहनी शादी की अंगूठी निकल कर उसे चूमा, विराट ने इससे बताया है कि उन्होंने पारी के दौरान अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को याद किया। ग़ौरतलब है कि दिसंबर 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंधे थे , विराट का मैच के दौरान ऐसा करना उनका अनुष्का के प्रति उनका लगाव दर्शाता है। विराट कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज़ नहीं है जिन्होंने ऐसा हैं, श्रीलंका के खिलाफ़ मोहाली वनडे में भी भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने ऐसा ही किया था। रोहित ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक बनाने के बाद स्टैंड्स में मौजूद अपनी पत्नी को दिखाते हुए शादी की अंगूठी को चूमा था। उसी दिन रोहित और रितिका की शादी की सालगिरह भी थी और अपनी पत्नी को इससे बढ़िया तोहफ़ा सिर्फ रोहित ही दे सकते हैं, जब रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाया तो स्टैंड्स पर मौजूद उनकी पत्नी की आँखें ख़ुशी से भर आयी थी।