भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्यूमा (PUMA) कंपनी के साथ आठ वर्षीय बेचान सौदा किया है, यह डील 110 करोड़ रूपये की है। इस सौदे का इतने लम्बे समय तक के लिए होना यह दर्शाता है कि कोहली अपने करियर के अंत तक इसके ब्रांड एम्बेसडर रहेंगे। किसी कंपनी के साथ 100 करोड़ रूपये का सौदा करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्हें खेलों के ब्रांड और उत्पादित चीजें लॉन्च करनी होगी, जो संभवतया अच्छे प्रतीक चिन्हों (लोगो) और ब्रांड की पहचान होगी और बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध रहेगी। इन उत्पादों पर कोहली के हस्ताक्षर भी रहेंगे। प्यूमा के साथ करार करने वाले विश्व के चुनिन्दा खिलाड़ियों में कोहली का नाम शामिल हो गया है। उनसे पहले फुटबॉल जगत से ऑलिवर जियोर्ड और थियरी हेनरी तथा एथलीट उसैन बोल्ट व असाफा पॉवेल इसके ब्रांड एम्बेसडर हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए कोहली ने कहा "मैं और प्यूमा दोनों एक लम्बे समय तक साझेदार रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। छोटे समय में प्यूमा ने भारत में जिस तरह लोकप्रियता और बाजार में नेतृत्व प्राप्त किया है, उससे मैं प्रभावित हूं।" इससे पहले 28 वर्षीय भारतीय कप्तान स्पोर्ट्स की वस्तुएं बनाने वाले जियांट्स, एडिडास आदि के साथ 10 करोड़ रूपये में तीन वर्षों के लिए जुड़े थे। लेकिन आपसी सहमति से दिसंबर 2016 में यह अनुबंध आगे नहीं बढ़ाया गया। यह भी पढ़ें : विराट कोहली ब्रांड वैल्यू के मामले में श्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी भी 100 करोड़ी क्लब में आने वाले खिलाड़ियों में से थे लेकिन वे अलग-अलग ब्रांड से अनुबंधित थे। कोहली ने 110 करोड़ रूपये के सौदे से इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ते हुए खुद को इसमें टॉप पर ला खड़ा किया है। विश्व क्रिकेट में विराट कोहली अभी एक बड़ा नाम है और यह उम्मीदें भी की गई थी, कि उन्हें बड़े ब्रांडों का एम्बेसडर बनाया जाएगा। जैसा भी हो, भारतीय कप्तान अभी 28 वर्ष के हैं, तथा डील समाप्त होने तक उनकी उम्र 36 वर्ष होगी। उस समय उनके क्रिकेट को अलविदा कहने का समय भी बेहद नजदीक होगा।